lirik lagu sukriti kakkar - yeh bhi beet jayega
मन में तेरे जो है रंगीन भरम है
बखत है ये तेरा या तेरा वेहम है
आते~जाते पल से ना जी लगा
ना कभी कोई भी इससे जीत पाएगा
क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा
हो, क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा
मन में तेरे जो है रंगीन भरम है
बखत है ये तेरा या तेरा वेहम है
आते~जाते पल से ना जी लगा
ना कभी कोई भी इससे जीत पाएगा
क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा
हो, क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा
अपना साथ तुझे जो लग रहा है
दरसल वो किसी और का है
अपना साथ तुझे जो लग रहा है
दरसल वो किसी और का है
सुइयां चलती घड़ी की
क्या कहें इनका तो ठोर क्या है
कभी चले, लगे रुकी
कभी रुके तो भी लगे, चले यूँही इस तरह
क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा
हो, क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा
मन में तेरे जो है रंगीन भरम है
बखत है ये तेरा या तेरा वेहम है
आते~जाते पल से ना जी लगा
ना कभी कोई भी इससे जीत पाएगा
क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu xwolf!ea - euphoriae
- lirik lagu pabellon psiquiatrico (f) - emilio el pocero
- lirik lagu billy mackenzie - hornophobic
- lirik lagu anna aquino - biglaan
- lirik lagu skycore - semicolon;interlude
- lirik lagu bryce wymenga - picture from my wallet
- lirik lagu l'aupaire - ocean girl
- lirik lagu the rankin family - an innis aigh
- lirik lagu kuttybear - away games
- lirik lagu swisha suites - secret squirrel