lirik lagu madhur sharma - yaari
जब मैं हुआ बेसहारा
दोस्तों ने मुझको सवारा
जब मैं हुआ तुम से खफा
दोस्तों ने समजी वफ़ा
खोते चले हम जो ये सम्हा
बड़ते चले हम आगे वहा
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
दुनिया पे पड़ती थी भारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
सबसे अलग थी बेचारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
दुनिया पे पड़ती थी भारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
सबसे अलग थी बेचारी
जब भी मुझे ये याद आते वो पल
जिसमें हम कही भी उड़ चले
जब भी मुझे सताती तन्हाईया
कोई सहारा भी लेना सके
कोई मुझे लोटा दे वोह पल
जिस पल मैं हम थे जिए
कोई मुझे लोटा दे वोह पल
जिस पल मैं हम थे जिए
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
दुनिया पे पड़ती थी भारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
सबसे अलग थी बेचारी
कुछ को सताना, कुछ को रुलाना
रूठे हुए को, वापस मनाना
ऐ दोस्तों मुझको मिली थी तुम से ही, हर ख़ुशी
ऐ दोस्तों जो तुम नहीं तो खाली है ये ज़िन्दगी
मेरे दोस्तों बस इतनी सी है इल्तज़ा
तुम सभी को देख लू इक मरतबा
मेरे दोस्तों बस इतनी सी है इल्तज़ा
तुम सभी को मैं देख लू इक मरतबा
यारी,तुम्हारी मेरी यारी
दुनिया पे पड़ती थी भारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
सबसे अलग थी बेचारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
दुनिया पे पड़ती थी भारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
सबसे अलग थी बेचारी
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu 17° below - homecoming
- lirik lagu naked next door - lying to you
- lirik lagu sabotage - mun rá (rock remix)
- lirik lagu haitham - ananichora
- lirik lagu yo-yo - the i.b.w.c. national anthem
- lirik lagu bombony montana & lone - mirrors
- lirik lagu yaadu - bust my brain
- lirik lagu miguel benson - promises
- lirik lagu absolute - t.v. glare
- lirik lagu in cathedrals - constancy