lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu kishore kumar - mere samnewali khidki mein

Loading...

[intro]
अरे, हे
ला~ला~ला~ला~ला~ला~ला~ला~ला~ला~ला~ला
हम्म हे~हे

[chorus]
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
अफ़सोस यह है कि वो हमसे
कुछ उखड़ा~उखड़ा रहता है

मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है

[verse 1]
जिस रोज़ से देखा है उसको
हम शमा जलाना भूल गए
दिल थाम के ऐसे बैठे हैं
कहीं आना~जाना भूल गए
अब आठ पहर इन आँखों में
वो चंचल मुखड़ा रहता है

[chorus]
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
[verse 2]
बरसात भी आकर चली गई
बादल भी गरज कर बरस गए
बरसात भी आकर चली गयी
बादल भी गरज कर बरस गए

[verse 3]
पर उसकी एक झलक को हम
ऐ हुस्न के मालिक तरस गए
कब प्यास बुझेगी आँखों की
दिनरात यह दुखड़ा रहता है

[chorus]
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
अफ़सोस यह है कि वो हमसे
कुछ उखड़ा~उखड़ा रहता है

मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...