lirik lagu yashraj feat. dropped out - do khidkiyaan
बनना उसके जैसा, मानता नहीं लोगों को (मैं नहीं मानता)
उम्मीद रखने जितना जानता नहीं लोगों को
ये रिश्ते बनते पट्टे, क्यूँ समय~समय से खिंचते?
इसलिए जाने~अनजाने में मैं क्यूँ बाँधता नहीं लोगों को? (क्यूँ?)
डाँट दोनों को जो काटता और कटता भी
बात दोनों से जो बाँटता और बँटता भी
हाँ, सीखना है सबसे, फ़िर भी बनते क्यूँ हैं बदतमीज़?
ये सपनों का है खटखटाना, रात को दे थपथपी
है कुछ कमी तो लगती जब भी ज़िंदगी को जीते हम
लगता हम सबसे आगे, असल में पीछे हम
मेहनत का फ़ल है दिखता जब जड़ों से ज्ञान सींचे हम
वो खींचे हमको पीछे, सोचें गिरें सीधा नीचे हम, तो ढीठ हैं हम
उठना आदत सी है (सच)
दर्द सारे लिखना तो इबादत सी है
वो पूछें, “कब तक चलेगा ये सब?” ये मेरे सपने
ये तब तक चलेगा जब तक सब होते अपने
बंद कमरों के ख़ाब, दो थी खिड़कियाँ और एक किताब
बंद कमरों के ख़ाब, दो थी खिड़कियाँ और एक किताब
जो भी सारे करें पीठ पीछे बातें, खींचे नीचे आके
वो भी तो बकने के मौक़े ना छोड़ें (ना)
हम भी तो थकने के मौक़े ना छोड़ें
ये लंबी है दौड़, तो कभी ना आती ये चौड़
और लिया है कभी कुछ भीख में नहीं
जानता है तू भी कि तेरे campus वाले rapper
मेरे वाले league में नहीं
नसीब में नहीं है मेरा वाला flow (मेरा वाला flow)
तू जानता नहीं है bro, gig के बाहर
जो १६ पे १६ देके बनने लगे थे कितने दोस्त
कितने लोग जो जाने तुझे तेरे काम से पहले और नाम से बाद
ये so called “ogs”, तभी तो मुझे उनका यहाँ नाम नहीं याद
मैं मानूँ कि तू यहाँ independent (तो?)
तो गाने में master नहीं क्या?
पैसे तो diss वाले video में, हलका disaster नहीं क्या?
मैं करता नहीं ego की बात
वरना उड़ने लगेगी यहाँ सबकी खिल्ली
हम poles apart, ये east or west
जैसे चलता यहाँ bombay, दिल्ली
पर ये सच नहीं, गाने बनाने तो रहते सब touch में ही
आई जो रुत नहीं, जो जानते वो जानते मैं लिखता सब सच भाई
हाँ, बोलना है बहुत कुछ, पर मुँह से निकलेगा आज कुछ नहीं
हाँ, बोलना है बहुत कुछ, पर मुँह से निकलेगा आज कुछ नहीं
बस डर यही बात का लगता है bro कि लोग सुनेंगे क्या
बंद कमरों के ख़ाब, दो थी खिड़कियाँ और एक किताब
बंद कमरों के ख़ाब, दो थी खिड़कियाँ और एक किताब
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu vespro - il tempo per me
- lirik lagu savant des rimes - tristesse taboue part 2
- lirik lagu kumpulan kata kata - putus cinta sedih dalam bahasa ingris terbaru 2020
- lirik lagu 21 lil harold - street
- lirik lagu adam ranger - billy butcher
- lirik lagu qthamusic - nostalgia
- lirik lagu sane kid - la mafia
- lirik lagu apollo vega - sixxxpinkxxxanies
- lirik lagu mustatowers - break that spell
- lirik lagu popcaan - trouble deh deh