lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu wykax - aise na chhoro

Loading...

ओह मेरी आँखों में
तुम्हारे ख्वाब हो
और तुम ना हो
पास मेरे याद
तेरी सांस ले
और तुम ना हो
ओह मेरी आँखों में
तुम्हरे ख्वाब हो
और तुम ना हो
ओह पास मेरे याद
तेरी सांस ले
और तुम ना हो
हो गया जो ऐसा तो फिर
सांस ना ले पाउँगा मैं
टूट जाऊंगा मैं पूरा
जुड़ ही ना पाउँगा मैं
ऐसे ना तोड़ो मुझे
ऐसे ना छोड़ो मुझे
ऐसे ना छोडो मुझे
ऐसे ना छोड़ो मुझे
बाद मेरे इन आँखों में
है दुआ के आंसू
कोई आये ना आये ना
आये ना
जा रहा हूँ मैं दुनिया से
पर ना जाने तू क्यूँ दिल से
जाए ना जाए ना जाए ना
पार जाके आसमान के
लौट नहीं पाउँगा मैं
बात मेरी लिख के लेलो
तुमको याद आऊंगा मैं
पूछेगा खुदा जो मुझसे
नाम मेरे कातिल का तो
है कसम चाहे कुछ भी हो
कुछ नहीं बताऊंगा मैं
ऐसे ना


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...