lirik lagu wolf.cryman - ik kudi
[wolf.cryman “ik kudi” ft. arpit bala के बोल]
[intro: wolf.cryman]
ਇੱਕ ਕੁੜੀ ਜੀਹਦਾ नाम मोहब्बत
[verse 1: wolf.cryman]
group में पीछे~पीछे खड़ी है
चश्मिश लग सकती, नकचड़ी है
hoodie इसकी दो sizes बड़ी है
मुझे मालूम मुझसे चोरी की है
दुनिया से थोड़ी ख़फ़ा है
कोई दो दिन का नहीं मामला है
बुनियादी कांटा कोई फ़सा है
मैं बिछा दूँ माला फूलों की तेरे क़दमों में
पर तूने आशिक़ जो चुना है
वो भी मझदारों में ही गिरा है
schedule में हल्की~सी जगह है
मेरे लिए bunk कर ले थोड़ी class’ein
prop~like poses में मुझे खड़ा कर
photo में मुझको prop बना दे
selfie ले, wallpaper बना ले
गुस्सा ना हो आजा माना लूँ
तू मेरा नशा है, तू मेरा मनाली
मैं फस गया काले जादू में
लगता तू निकला कोई बंगाली
फसा मैं जबकि लगता था फसा ली
हूँ शिकार जो कैसा वो शिकारी?
(शिकारी, शिकारी, शिकारी!)
[pre~chorus: wolf.cryman]
कलेजा चाशनी और भेजा full fry
i don’t know “how?” i do know “why?”
i just witness divine feminine
[chorus: wolf.cryman]
ਇੱਕ ਕੁੜੀ ਜੀਹਦਾ नाम मोहब्बत
गुम है, गुम है
[verse 2: arpit bala]
मैं जलता तेरे dove के साबुन से
है नहाती क्यों तू घंटों भर?
कभी तो देख ख़ुद को मेरी नज़रों से
वो कहती, “जा के बदलो चश्में तुम”
अब मैं क्या बोलूँ? हूँ मैं नासमझ
और हो समझ के तुम परे
रहता गुस्सा और ये नाक पे
तू जादू। है कौन मिल गया मुझे
जो दे रहा मुझको धूप यूं?
what do i do i do?
तू silver lining on my cloud nine
चाहिए बस तू, वो तेरी न vibe
you’re my california dream
and i know your city’s skyline also fine
so mess it up, and waste my time
don’t pick my call to make a proper bride (woo! woo!)
[bridge: wolf.cryman & arpit bala]
मेरी, मेरी, मेरी, मेरी, मेरी
तू है, तू है, तू है
हूँ तो मैं भी थोड़ा तेरा
तेरा, तेरा, तेरा
[pre~chorus: wolf.cryman]
कलेजा चाशनी और भेजा full fry (तेरा, तेरा, तेरा)
i don’t know “how?” i do know “why?”
i just witness divine feminine (f~ck!)
[chorus: wolf.cryman]
ਇੱਕ ਕੁੜੀ (मेरी) ਜੀਹਦਾ नाम मोहब्बत
गुम है, गुम है (तेरा)
गुम है (मेरी), गुम है (गुम है)
[outro: wolf.cryman & arpit bala]
(गुम है) गुम है, (गुम है) गुम है
हूँ मैं भी, मैं भी
थोड़ा~थोड़ा बुरा तो
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu lil candy paint - i don't care
- lirik lagu chin (uk) - over again
- lirik lagu de_psy - pokojowi ludzie
- lirik lagu bright campa - patience
- lirik lagu rochy rd - 3 am remix
- lirik lagu guber - дзеркальце (mirror)
- lirik lagu bain (just b) - 반성문 (my fault)
- lirik lagu тонси (tonsy) - нужен
- lirik lagu 4li.mp3 - pour nous
- lirik lagu dmd [dz] - vaga