![lirik.web.id](https://lirik.web.id/tema/logo.png)
lirik lagu wajahat hasan - jabse mili hai
जब से मिली है, धड़कन थम सी गई है
तेरा ही पता मेरा ठिकाना हो गया
कैसे समझाऊँ? कैसे तुझ को बताऊँ?
मैं अच्छा~खासा था, तेरा दीवाना हो गया
जाना ना कहीं, अब तू जाना ना कहीं
कोई भी बहाना बनाना ना कभी
जाँ से भी प्यारा मेरा यार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
जाँ से भी प्यारा मेरा यार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
देख के तुझे चैन मिल जाए
जो तू ना दिखे तो दुनिया हिल जाए
जिस राह तू चले, उस रस्ते पे चलूँ
जो तू रुक जाए, मैं वक्त रोक दूँ
तेरी ही कमी, बस एक तेरी ही कमी
तेरे बिन मेरी आँखों में छाई है नमी
अल्लाह, मेरा जीना दुश्वार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
जाँ से भी प्यारा मेरा यार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
काम कुछ मुझ से अब होता ही नहीं
खोया रहता हूँ अक्सर ख़यालों में कहीं
दिन में ना क़ाबू और रातों को जागूँ
सुबह से लेकर शाम तक तेरे पीछे भागूँ
जादू है तेरा, बस एक जादू है तेरा
मुझ को लगता मुझ पे ही क़ाबू ना है मेरा
सदियों सा लंबा इंतज़ार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
जाँ से भी प्यारा मेरा यार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
जाँ से भी प्यारा मेरा यार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu 蔡依林 (jolin tsai) - 騎士精神 (qi shi jing shen)
- lirik lagu 岩崎太整 (taisei iwasaki) - white beyond (白い闇の隣)
- lirik lagu south haven - stains
- lirik lagu pedropiedra - matando el tiempo
- lirik lagu twentyfloors - diamonds
- lirik lagu marcus sal - equilibrar
- lirik lagu tacøma - mai +
- lirik lagu להקת פיקוד דרום - alumim - עלומים - lehakat pikud darom
- lirik lagu eddy baker - whyyougottago
- lirik lagu nnewmann - party