lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu vishal & shekhar - my dil goes mmmm

Loading...

[intro]
आती है वो ऐसे चल के जैसे जन्नत में रहती है
देखती है सबको ऐसे जैसे सबको वो सहती है
पर ग़ुस्से में जो आए और आँखें वो दिखलाएँ
लड़ते~लड़ते ग़लती से मुस्काए

[chorus]
my दिल goes mmm~mmm~mmm
my दिल goes mmm~mmm~mmm
my दिल goes mmm~mmm~mmm
my दिल goes mmm~mmm~mmm

[verse 1]
करती हूँ जब उससे बातें, लगता है सोने वाला है
सो के जब~जब भी वो जागे, लगता है रोने वाला है
पर चुपके से वो आए, बिना नींद से मुझे जगाए
ले बाँहों में और ख़ुद ही गिर जाए

[chorus]
my दिल goes mmm~mmm~mmm
my दिल goes mmm~mmm~mmm
my दिल goes mmm~mmm~mmm
my दिल goes mmm~mmm~mmm

[instrumental~break]
[verse 2]
हाँ, वो ना~ना करती है
हाँ, बड़ा अकड़ती है
हाँ, थोड़ी सी ज़िद्दी है
हाँ, अकल से पिद्दी है

[verse 3]
जाते हैं सब बाएँ, दाएँ वो जाती है
टेढ़ी इन बातों से मुझको सताती है
हर वक़्त से पहले आना, सुनना ना कोई बहाना
पर देखना मेरा रस्ता रोज़ाना

[chorus]
my दिल goes mmm~mmm~mmm
my दिल goes mmm~mmm~mmm
my दिल goes mmm~mmm~mmm
my दिल goes mmm~mmm~mmm

[instrumental~break]

[verse 4]
हाँ, picture में रोता है
हाँ, खुले मुँह सोता है
हाँ, ज़रा नालायक है
हाँ, पिटने के लायक है
[verse 5]
जाने क्या कहता है, जाने क्या करता है
सोफ़े पे चढ़ता है, पर्दों से लड़ता है
जब करने लगे सफ़ाई, समझो कि शामत आई
फिर थक के जब लेता है अंगड़ाई

[chorus]
my दिल goes mmm~mmm~mmm
my दिल goes mmm~mmm~mmm
my दिल goes mmm~mmm~mmm
my दिल goes mmm~mmm~mmm

[instrumental~break]

[verse 6]
हाँ, थोड़ी अलग सी है
हाँ, थोड़ी ग़लत सी है
हाँ, थोड़ा अलग सा है
हाँ, थोड़ा ग़लत सा है

[verse 7]
ऐसी भी होगी वो, ऐसा ना सोचा था
हाँ, ऐसा ही होगा वो, ऐसा ही सोचा था
क्यूँ लगता है ये अपना? ये सच है या है सपना?
डर लगता है, कहीं हो ना जाए झूठ
[chorus]
my दिल goes mmm~mmm~mmm
my दिल goes mmm~mmm~mmm
my दिल goes mmm~mmm~mmm
my दिल goes mmm~mmm~mmm

my दिल goes mmm~mmm~mmm
my दिल goes mmm~mmm~mmm
my दिल goes mmm~mmm~mmm
my दिल goes mmm~mmm~mmm

[outro]
my दिल goes mmm~mmm~mmm
my दिल goes mmm~mmm~mmm


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...