lirik lagu vishal-shekhar, neha kakkar & shekhar ravjiani - the hook up song
ओ, आँख मेरी १००-१०० बार
२०० बार लड़-लड़ जावे
ओ, जिसे देखे दिल मेरा
पीछे-पीछे पड़-पड़ जावे
हे, दिन में ये तेरे घर
कहीं और गुज़रे ये रातें
करना जो दूजी दफ़ा
पहली बार कर-कर जावे
हो, मतलब के समझे इशारे, ये सारे
ये जो नज़रों में अपनी उतारे नज़ारे
वो जो सुबह तक ना उतरे
हर रात नशा चढ़ता है
ले ले, ले ले, ले ले number मेरा
बाद में message मुझको कर देना
खुद को समझ के lucky
मुझसे hook up तू कर ले ना
ले ले, ले ले, ले ले number मेरा
बाद में message मुझको कर देना
खुद को समझ के lucky
मुझसे hook up तू कर ले ना
ओ, कभी इसे, कभी उसे देखूँ आते-जाते
कर लूँ मुलाक़ातें
मैं तो ज़रा वादों का कच्चा हूँ
झूठा ही अच्छा हूँ
ए, सीधी-साधी मेरे दिल की साफ़ है बातें
अच्छी लगी रातें
बीते इक लम्हा तो बाहों में, दूजा निगाहों में
ख्वाबों में आना-जाना हो गया है अब पुराना
ए, सीधा तू मिलने आना, दिल मेरा करता है
ए, ले ले, ले ले, ले ले number मेरा
बाद में message मुझको कर देना
खुद को समझ के lucky
मुझसे hook up तू कर ले ना
ले ले, ले ले, ले ले number मेरा
बाद में message मुझको कर देना
खुद को समझ के lucky
मुझसे hook up तू कर ले ना
आँख मेरी १००-१०० बारी
२०० बारी लड़-लड़ जावे
हाय! जिसे देखे दिल मेरा
पीछे-पीछे पड़-वड़ जावे
हो, दिन में ये तेरे घर
कहीं और गुज़रे ये रातें
हो, करना जो दूजी दफ़ा
पहली बार कर-कर जावे
हो, मतलब के समझे इशारे, ये सारे
ये जो नज़रों में अपनी उतारे नज़ारे
वो जो सुबह तक ना उतरे
हर रात नशा चढ़ता है
ले ले, ले ले, ले ले number मेरा
बाद में message मुझको कर देना
खुद को समझ के lucky
मुझसे hook up तू कर ले ना
ले ले, ले ले number मेरा
बाद में message मुझको कर देना
खुद को समझ के lucky
मुझसे hook up तू कर ले ना
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu killuaotaku - repeat (prod. chinbeatz)
- lirik lagu helstar - to dust you will become
- lirik lagu yung aang - hokage squad
- lirik lagu rivas (br) - fly with you
- lirik lagu amer rico - 45
- lirik lagu pave maijanen - tuolta saapuu charlie brown
- lirik lagu mental reservation - wasting time
- lirik lagu nadia tehran - come & go
- lirik lagu queens d. light - un-limited time
- lirik lagu legendaryguy31 - go wacky! (remix)