lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu vishal shah & sangeet patil - bakra halaal

Loading...

[vishal shah & sangeet patil “bakra halaal” के बोल]

[verse 1]
बिल्ली जैसे धीमे~धीमे दबे पाँव तेरे पीछे भागूँ
बेची तूने लाखों scheme~एँ, पड़ेंगी सारी धारा लागू
तेरे favor में कुछ ना होगा, तू आज़मा ले
तेरे तेवर से तू फँस जाएगा, जाले हैं डाले
मेरा निशाना है तू, गोरा~चिट्टा, धन से काले
गुरु हूँ तेरा, तू है चेला मेरा, समझा साले?

[chorus]
बकरा हलाल हो गया
खड़ा सवाल हो गया
बड़ा बवाल हो गया (साला बेताल हो गया)
जाँच~पड़ताल हो गया
गंदा रुमाल हो गया
भविष्य काल हो गया (साला बेताल हो गया)

[post~chorus]
जाल है माया, जाल है काया
जाल में फँस गया, जेल में पाया
देख तो, कुछ तो दाल में आया
काला था या तेरा साया
अँधेरा~अँधेरा छाया
खेल ये मेरे हाथ का पाया
जाल है माया, जाल है काया
जाल में फँस गया, जेल में पाया
[non~lyrical vocals]

[verse 2]
बने बहुरूपिए हैं ज़िंदगी के circus में
देखो बस रुपैये हैं मेरे लिए focus में
डूबी है दुनिया सारी लट्टू होके हवस में
चिल्लाती है मेरे भीतर की बातें chorus में

[chorus]
बकरा हलाल हो गया
खड़ा सवाल हो गया
बड़ा बवाल हो गया (साला बेताल हो गया)
जाँच~पड़ताल हो गया
गंदा रुमाल हो गया
भविष्य काल हो गया (साला बेताल हो गया)

[post~chorus]
जाल है माया, जाल है काया
जाल में फँस गया, जेल में पाया
देख तो, कुछ तो दाल में आया
काला था या तेरा साया
अँधेरा~अँधेरा छाया
खेल ये मेरे हाथ का पाया
जाल है माया, जाल है काया
जाल में फँस गया, जेल में पाया


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...