lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu vishal mishra - nazara

Loading...

[vishal mishra “nazara” के बोल]

[verse 1]
ये चलती हवाएं दुआएं दे रही है
सुनो ना कह रही हैं क्या ये भला
ये वादियां भी हंस के बलाएं ले रही है
असर इस तरह का हैं तेरा, ओ, ओ

[chorus]
पहली बार इश्क हुआ जैसे
आँखों को तेरा हो नशा जैसे
तेरा बस तेरा ही नज़ारा, पिया
बूंदों में तेरा रंग घुला जैसे
रोशन थी ना पहले सुबह ऐसे
ऐसा हैं तेरा ये नज़ारा, पिया, ओ, ओ

[verse 2]
ये पेड़ो से जो रोशनी, रस्ते पर झांक रही है
असल में चुपके~चुपके तुझी को ताक रही है
ये कोयल पपीहे की धुन सब, तेरे राग में है समाई
ये झरने, नदी और किनारे हैं खुश होए, तू मिलने आई
जो है गम के मारे, पता तेरा पूछते हैं
लोग मेरे जैसे तुझको ख़ुदा कहके पूजते हैं

[chorus]
बर्फ़ पर हो पिघली सवा जैसे
होनी ना कही भी गवा जैसे
तू है ना, मुअर है नज़ारें, पिया
पहली बार इश्क हुआ जैसे
बादल पे तेरा रंग चढ़ा जैसे
ढूंढू बस तेरा ही नज़ारा, पिया
[post~chorus]
ओ, पिया
ओ, पिया, पिया
ओ, पिया, पिया, पिया
ओ, पिया, पिया

[bridge]
बादल पे पांव पड़े, बर्फ भिगोने लगे
तेरी जो छाँव मिले, इश्क~सा होने लगे
सारा सफ़र, सारे रस्ते हसीं हैं, पिया
मेरे अंधेरों पे धूप तेरी पड़ती है
तेरी मौजूदगी में किस्मत संवरती है
तू है जो साथ, सब कितना हसीं है, पिया, ओ

[chorus]
पहली बार इश्क हुआ जैसे
आँखें को तेरा हो नशा जैसे
तेरा बस तेरा ही नज़ारा, पिया
बूंदों में तेरा रंग घुला जैसे
रोशन थी ना पहले सुबह ऐसे
ऐसा हैं तेरा ये नज़ारा, पिया, ओ, ओ

[outro]
(पिया, ओ पिया)
तेरा बस तेरा ही नज़ारा


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...