lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu vishal mishra - kaise hua (from "kabir singh")

Loading...

[intro]
हँसता रहता हूँ तुझसे मिलकर क्यूँ आजकल?
बदले~बदले हैं मेरे तेवर क्यूँ आजकल?

[pre~chorus]
आँखें मेरी हर जगह ढूंढें तुझे बेवजह
ये मैं हूँ या कोई और है मेरी तरह?

[chorus]
कैसे हुआ? कैसे हुआ?
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ?
कैसे हुआ? कैसे हुआ?
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ?

[verse 1]
मैं बारिश की बोली समझता नहीं था
हवाओं से मैं यूँ उलझता नहीं था
है सीने में दिल भी, कहाँ थी मुझे ये खबर

[verse 2]
कहीं पे हो रातें, कहीं पे सवेरे
आवारगी ही रही साथ मेरे
“ठहर जा, ठहर जा,” ये कहती है तेरी नज़र
क्या हाल हो गया है ये मेरा?

[pre~chorus]
आँखें मेरी हर जगह ढूंढें तुझे बेवजह
ये मैं हूँ या कोई और है मेरी तरह?
[chorus]
कैसे हुआ? कैसे हुआ?
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ?
कैसे हुआ? कैसे हुआ?
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ?
कैसे हुआ? कैसे हुआ?
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ?


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...