
lirik lagu vishal mishra - alvida
[vishal mishra “alvida” के बोल]
[verse 1]
कोई तो ऐसी जगह होगी
के जहाँ हम फिर मिलेंगे
जी भर के फिर तुमको देखेंगे
तेरी आँखों में फिर देखेंगे
[pre~chorus]
हर लम्हा जो तेरे संग था
मुझसे मिला बनके खुदा
हो तो रहे हैं हम अभी
तुमसे जुदा
[chorus]
है अलविदा बस अभी इस जनम के लिए
मैं हूँ तेरा हर ज़िंदगी, हर जनम के लिए
है अलविदा बस अभी इस जनम के लिए
मैं हूँ तेरा हर ज़िंदगी, हर जनम के लिए
[instrumental break]
[verse 2]
काश हम कह सके कभी तुमसे वो
गुज़री है तुम्हें छोड़ कर मेरे दिल पे जो
रूह मोहब्बत से अनजान थी, बेसबब ये परेशान थी
तेरे आने से हँसने लगी, जो के हँसने से अनजान थी
तेरी सोहबत में आराम था, तुझको जीना मेरा काम था
तुझसे कहना था क्या क्या मुझे, पर बताने में नाकाम था
[pre~chorus]
मेरी हर कमी की तुम दुआ
तुम ही थे मेरा घर~जहाँ
अगर मिल गए जो तुम कहीं
देंगे बता
[chorus]
है अलविदा बस अभी इस जनम के लिए
मैं हूँ तेरा हर ज़िंदगी, हर जनम के लिए
है अलविदा बस अभी इस जनम के लिए
मैं हूँ तेरा हर ज़िंदगी, हर जनम के लिए
[post~chorus]
अलविदा, है अलविदा
अलविदा, है अलविदा
है अलविदा बस अभी इस जनम के लिए
[outro]
हाँ, जा रहा हूँ
अलविदा
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu milestones - what i want
- lirik lagu ion miles, sira & bhz - berlin
- lirik lagu genie midas - in my head
- lirik lagu xenus - нелюбовь
- lirik lagu messiah (au), syntax (au) & skippy (au) - sedt
- lirik lagu thamis (fr) - boy
- lirik lagu outfxxxld - constant pain
- lirik lagu siminwie - свидетели иеговы (jehovah's witnesses)
- lirik lagu phxntom (ch) - jungle
- lirik lagu vintastic - straatverbod