lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu vishal mishra & jubin nautiyal - yuhi safar

Loading...

[jubin nautiyal “yuhi safar” के बोल]

[verse 1]
साथ सफ़र कर रहे हैं दोनों दो किनारों के जैसे
होने से तेरे खिल रहा है दिल सौ बहारों के जैसे
ओ~ओ, ओ~ओ
साथ सफ़र कर रहे हैं दोनों दो किनारों के जैसे
होने से तेरे खिल रहा है दिल सौ बहारों के जैसे

[pre~chorus]
होने से तेरे यक़ीं हो रहा है
जैसा भी ग़म हो, छंट जाएगा

[chorus]
यूँ ही सफ़र, यूँ ही सफ़र
यूँ ही सफ़र ये कट जाएगा
यूँ ही सफ़र, यूँ ही सफ़र
यूँ ही सफ़र ये कट जाएगा

[verse 2]
बातें ये तेरी तीखी~मीठी सुन के ठंडी~ठंडी
राहत मिले, राहत मिले
ख़्वाबों~कहानियों में जैसा सुनते थे वैसी
चाहत मिले, चाहत मिले

[pre~chorus]
ख़ुशियाँ सितम हो, ज़्यादा या कम हो
हम दोनों में सब बंट जाएगा
[chorus]
यूँ ही सफ़र, यूँ ही सफ़र
यूँ ही सफ़र ये कट जाएगा
यूँ ही सफ़र, यूँ ही सफ़र
यूँ ही सफ़र ये कट जाएगा

[bridge]
इन आँखों में देखो कभी
जानोगे तुम क्या रौशनी है
एक दुनिया है जो के हो तुम
और वहाँ कोई नहीं है

[pre~chorus]
रास्ता ही हैं घर हमारा
पास चलने से फ़ासला ये घट जाएगा

[chorus]
यूँ ही सफ़र, यूँ ही सफ़र
यूँ ही सफ़र ये कट जाएगा
यूँ ही सफ़र, यूँ ही सफ़र
यूँ ही सफ़र ये कट जाएगा


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...