
lirik lagu vishal mishra, hansika pareek & raj shekhar - tum ho toh
[vishal mishra, hansika pareek & raj shekhar “tum ho toh” के बोल]
[intro: vishal mishra]
mm~mm~mm
mm~mm~mm~mm~mm
[verse 1: vishal mishra]
इन हाथों में जबसे है आया है हाथ तुम्हारा
जैसे दरिया की हलचल को मिल जाए कोई किनारा
[pre~chorus: vishal mishra]
तुम्हारे संग आवारगी भी, आवारगी भी देती है जैसे सुकूं
तुम्हारी संग हर एक लम्हा, हर एक लम्हा यादें नई मैं बुनू
[chorus: vishal mishra]
तुम हो तो सुबह नई हैं, तुम हो तो शामें हसीं हैं
एक दुनिया सपनों सी है, तुम हो तो इस पे यकीं है
तुम हो तो सब अच्छा है, तुम हो तो वक़्त थमा है
तुम हो तो ये लम्हा है, तुम हो तो इस में सदा है
[post~chorus: vishal mishra]
तुम हो तो
इस लम्हे में सदा है
[verse 2: vishal mishra]
तुम मिले इन दर्दों में राहत बन के
तुम मिले इक सूफ़ी की चाहत बन के
मैं क्या कहूं, कोई लव्ज़ ही काबिल नहीं हैं
पर मुझको इतना है पता
[pre~chorus: vishal mishra]
तुम्हारी इन आँखों से सारे, आँखों से सारे ले लू अंधेरे तेरे
मेरी जां, अभी बाटेंगे मिल के, बाटेंगे मिल के सारे सवेरे मेरे
[chorus: vishal mishra]
तुम हो तो धूप है मद्धम, तुम हो तो छांव है हर दम
तुम हो तो हक़ में है मेरे आते~जाते ये मौसम
तुम हो तो सब अच्छा है, तुम हो तो वक़्त थमा है
तुम हो तो ये लम्हा है, तुम हो तो इस में सदा है
[bridge: hansika pareek]
हम, न जाने ऐसे हम कब हंसे थे
हम ऐसे ही बेसबब जी रहे थे
मेरी ये दुआएं सुन ली किसी ने
लगता है सच में ख़ुदा है
ऐसे तो कोई भी मिलता कहां है
जैसे मुझको तू मिला
[pre~chorus: hansika pareek, vishal mishra]
तुम्हारे संग जो भी मिला है, अब एक पल भी खोना नहीं है मुझे
तुम्हारे संग रातोए जग के देखूं तुम्हे, बस सोना नहीं है मुझे
[chorus: vishal mishra]
तुम हो तो सब अच्छा है, तुम हो तो वक़्त थमा है
तुम हो तो ये लम्हा है, हाँ, इस में ही तो सदा है
[post~chorus: vishal mishra]
तुम हो तो
जब हो तुम
जो तुम तो
तुम हो तो, तुम ही तुम हो
[outro: vishal mishra]
mm~mm~mm~mm~mm~mm
mm~mm~mm~mm~mm~mm
mm~mm~mm~mm~mm~mm~mm
mm~mm~mm~mm~mm~mm
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu dani kiyoko - rip keed
- lirik lagu realbleeda - i swear
- lirik lagu mrbill - eternal night
- lirik lagu sputnik waves - сквожу (squawking)
- lirik lagu celestium - radiate
- lirik lagu coach peake & deon 3lue - eye of the tiger
- lirik lagu lil uzi vert - gta
- lirik lagu levii stray - back to you
- lirik lagu 林倛玉 (lin qi yu) - 同花顺 (tong hua shun)
- lirik lagu argellakicks - geeked