lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu vishal dadlani - suraiyya

Loading...

तू है सौतन नेम की
पाठशाला प्रेम की
हम अंगूठा छाप
इम्तेहांन लेगी क्या

तू है सौतन नेम की
पाठशाला प्रेम की
हम अंगूठा छाप
इम्तेहांन लेगी क्या

धड़कनों की चाल पे
इस कहरवा ताल पे
ले चुकी आलाप
उसपे तान लेगी क्या

सुरैय्या जान लेगी क्या
सुरैय्या जान लेगी क्या

सुरैय्या बस कर बस कर यार
सुरैय्या जान लेगी क्या

सुरैय्या जान मेरी जान
मेरी जान लेगी क्या
सुरैय्या जान लेगी क्या

हाय घर सुरैय्या जान के
सर झुका के आये हो
दे चुकी है दर्शन
अब प्रसाद देगी क्या

हाँ घर सुरैय्या जान के
सर झुका के आये हो
दे चुकी है दर्शन
अब प्रसाद देगी क्या

सबका दिल बेहला चुकी
ठुमरियाँ भी गा चुकी
बाँध के अब साथ में
औलाद देगी क्या

सुरैय्या जान मेरी जान
सुरैय्या जान लेगी क्या

सुरैय्या बस कर बस कर यार
सुरैय्या जान लेगी क्या
सुरैय्या जान मेरी जान
मेरी जान लेगी क्या

नहीं तो जान देगी क्या

होये मेरी नज़रों में सब एक है
मेरी नज़रों में सब एक है
क्या general क्या सिपहिया
सब के दिल में खुशफ़हमी है
वो ही है मेरा सैयां
हाँ दो पल की गुस्ताखी को
हस्ते हस्ते देती है
मोहब्बत का दर्जा सुरैय्या

अरे अरे अरे
कल को ऊपर जाना है
जाके मुँह दिखाना है
थोड़ा तो सुधर जा सुरैय्या

अरे बस भी कर सुरैय्या
रब से डर सुरैय्या
है दिल तेरा या पत्थर सुरैय्या

सारी जायदात और महकमें
लिख दिए है इन्होने तेरे हक़ में
इन ठगो से इन ठगो से इन ठगो से
अब तू हिन्दोस्तान लेगी क्या..

सुरैय्या जान लेगी.. हाँ


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...