lirik lagu vise.main - tamas
[vise.main “tamas” के बोल]
[chorus]
तू मिले, ना मिले, ना फ़िकर
मैं तेरा हूँ मगर
तू मेरी ना हो अगर
तू मिले, ना मिले, ना फ़िकर
मैं तेरा हूँ मगर
तू मेरी ना हो अगर
[verse 1]
ये लड़के सारे दिल फेंक तभी सारे टूट रहे हैं
सारे दिल fake तभी झूठ बोलते हैं
इनकी फ़ितरत में ख़ता, दिल में है दगा
तुझे पा कर भी तुझसे नज़रें फेरते, न जाने क्यूं?
न जाने क्यूं है इनके साथ तू
न जाने क्या ही देखे उनमें तू
तुझे ख़ुदा ने है तराशा इतना वक़्त देके
तुझे इस ज़िंदगी में पा लूँ, बस ये आरज़ू
तू मेरे साथ तो है पर मेरे साथ नहीं
तुझसे कहनी थी जो बातें, वो कही ना गई
मन तो करता है कि दिल की तुझको बातें मैं बता दूँ सारी
पर ये डर कि तू ना हो जाए दूर कहीं
तू नज़र सामने है पर पास नहीं
दिल तुझको देखे बिन रास नहीं
एक अरसा हुआ जाना इश्क़ में तेरे
बस बातें अलग हैं पर आस वही
तू नज़र सामने है पर पास नहीं
दिल तुझको देखे बिन रास नहीं
एक अरसा हुआ जाना इश्क़ में तेरे
बस बातें अलग हैं पर आस वही
[chorus]
तू मिले, ना मिले, ना फ़िकर
मैं तेरा हूँ मगर
तू मेरी ना हो अगर
तू मिले, ना मिले, ना फ़िकर
मैं तेरा हूँ मगर
तू मेरी ना हो अगर
[verse 2]
जो बनाई हो मूर्तिकार ने मूरत
चमक सी है चेहरे में, चाँद सी सूरत
मैं किस्सों पे किस्सों पे किस्से भी लिख दूँ
पर तेरे लिए पड़ते कम सारे लफ़्ज़ अब
लफ़्ज़ों की तेरे, मैं बाँध दूँ लकीरें
जिन्हें लांघ नहीं सकता अगर तू ना कहे
तेरे लफ़्ज़ की ध्वनि को सुर सा सुनके मगन हो जाऊँ
लहरों जैसी तू मेरे कानों में बहे
तेरी नज़र, मेरी आँखें
अंधेरा सफ़र, चलूँ मैं आगे
तू संग जो मेरे तो काट लूँ लंबे सफ़र ये मैं
भूल के बाकी सब बातें
ये सियाही बस तेरे ही किस्से लिखे
काटी कई ऐसी रातें
बातों में तेरा ही ज़िक्र रहे
मन में बस तेरी ही यादें
तू मेरा सुकून, hmm
तू ही जुनून
[chorus]
तू मिले, ना मिले, ना फ़िकर
मैं तेरा हूँ मगर
तू मेरी ना हो अगर
तू मिले, ना मिले, ना फ़िकर
मैं तेरा हूँ मगर
तू मेरी ना हो अगर
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu luvdakash & arigameh - ты шалава (you're a skank)
- lirik lagu chris bianco, androsso - burn for you
- lirik lagu bl1anna - creamy pussy
- lirik lagu abugat - noel geldi
- lirik lagu candyboii - freakyyy
- lirik lagu maude - tes lèvres
- lirik lagu nekiakia - superstar (feat. genie johanson)
- lirik lagu la casetera - si como te amo me amas
- lirik lagu myke towers - nightmare
- lirik lagu paul oakenfold & azealia banks - hypnotic (blklght remix)