lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu ​vise.main - aawaaraa

Loading...

[​vise.main “aawaaraa” के बोल]

[intro]
तू फूलों की खुशबू सी (फूलों की खुशबू सी)
आवारा
संग तेरे दूर कहीं
ले चल ना, ओ यारा, ओ यारा

[chorus]
तू फूलों की खुशबू सी (फूलों की खुशबू सी)
मैं भँवरों सा आवारा, आवारा (आवारा)
संग तेरे दूर कहीं (दूर कहीं)
ले चल ना, ओ यारा, ओ यारा (ओ यारा)
फूलों की खुशबू सी (फूलों की खुशबू सी)
मैं भँवरों सा आवारा, आवारा (आवारा)
संग तेरे दूर कहीं (दूर कहीं)
ले चल ना, ओ यारा, ओ यारा

[verse 1]
ये दुनिया तुझको आशिकी दिखाना चाहे अपनी
मैं तुझसे तेरी आशिकी समझना चाहूँ
ज़माने की बातें पुरानी
सब छोड़, हरारत में तेरी सिमटना चाहूँ
अकेली तू होगी अगर (होगी अगर)
मैं तेरा अकेलापन होना चाहूँ (होना चाहूँ)
मौजूदगी ना सही
हर तेरे ज़ख्म का मरहम होना चाहूँ
मैं चाहूँ कि तुझको दुआएं मेरी (दुआएं मेरी)
यूँ लगती रहे, लूँ बलाएं तेरी (लूँ बलाएं तेरी)
मैं चाहूँ कि ले लूँ ज़ख्म तुझसे तेरे
बस तेरे लिए हो वफाएँ मेरी (वफाएँ मेरी)
इनायत थी तेरी, तू आती रही (आती रही)
वजूद है मेरा, बताती रही (बताती रही)
तेरी इस ज़िंदगी में, हर आँसू से मेरे
मोहब्बत हमारी सिंचाती रही (सिंचाती रही)
[pre~chorus]
तू मेरी एक इबादत (इबादत)
मेरी लाख अमानत (अमानत)
बस तेरे लिए मैं (तेरे लिए)
मेरे साथ रहा कर
तू मेरी एक इबादत (इबादत)
मेरी लाख अमानत (अमानत)
बस तेरे लिए मैं (तेरे लिए)
मेरे साथ रहा कर

[chorus]
तू फूलों की खुशबू सी (फूलों की खुशबू सी)
मैं भँवरों सा आवारा, आवारा (आवारा)
संग तेरे दूर कहीं (दूर कहीं)
ले चल ना, ओ यारा, ओ यारा (ओ यारा)
फूलों की खुशबू सी (फूलों की खुशबू सी)
मैं भँवरों सा आवारा, आवारा (आवारा)
संग तेरे दूर कहीं (दूर कहीं)
ले चल ना, ओ यारा, ओ यारा

[verse 2]
गुलों सी (गुलों सी) खिलखिलाती जाए तू, ये आरज़ू (आरज़ू)
मैं खोया हूँ खुद बेख़ुदी में, तुझे अब मैं क्या कहूँ (कहूँ, क्या कहूँ)
ज़िक्र होता पन्नों में तेरा, वो पन्ने संभाल रखूँ (संभाल रखूँ)
है तेरा जुनून (जुनून)
नज़ाकत ये नज़रों की कह दें वो सारे अफ़साने
जो लिख दूँ तो बन जाए लाखों तराने
मैं आँखों में तेरी क्यूं डूबा हूँ इतना? (क्यूं डूबा?)
बातें लिखी थी ये तुझको बताने (तुझको बताने)
तुझको बताने, बातें लिखी थी ये तुझको बताने
मैं आँखों में तेरी क्यूं डूबा हूँ इतना? (क्यूं डूबा?)
बातें लिखी थी ये तुझको बताने (बताने)
हर दर्द से परे तू अब होने लगी है
क्या ख्वाबों की दुनिया ये मेरी~तुम्हारी संजोने लगी है?
तू हमराज़ मेरी तो क्या ही छुपाऊँ, क्या तू हो गई है
तू जान~ए~ग़ज़ल, पन्नों की इस स्याही की ताबीर होने लगी है
[pre~chorus]
ओ यारा, ओ यारा

[chorus]
तू फूलों की खुशबू सी (फूलों की खुशबू सी)
मैं भँवरों सा आवारा, आवारा (आवारा)
संग तेरे दूर कहीं (दूर कहीं)
ले चल ना, ओ यारा, ओ यारा (ओ यारा)
फूलों की खुशबू सी (फूलों की खुशबू सी)
मैं भँवरों सा आवारा, आवारा (आवारा)
संग तेरे दूर कहीं (दूर कहीं)
ले चल ना, ओ यारा, ओ यारा

[outro]
हा, ओ यारा, ओ यारा (आवारा)
हा, ओ यारा, ओ यारा (फूलों की खुशबू सी)
हा, ओ यारा, ओ यारा (आवारा)
हा, ओ यारा, ओ यारा (फूलों की खुशबू सी)


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...