lirik lagu vinod rathod - tumne dikhaye aise sapne
[chorus]
तुमने दिखाए ऐसे सपने
तुमने दिखाए ऐसे सपने
नींद में हमने उम्र गँवा दी, उम्र गँवा दी
तुमने दिखाए ऐसे सपने
नींद में हमने उम्र गँवा दी
[chorus]
एक कमी थी ताज महल में
एक कमी थी ताज महल में
हमने तस्वीर तेरी लगा दी, तेरी लगा दी
तुमने दिखाए ऐसे सपने
नींद में हमने उम्र गँवा दी, उम्र गँवा दी
[verse 1]
तू मेरे जीवन की सरगम, तू है धुन मेरे नग़मों की
तू मेरी धड़कन की लय है, मंज़िल मेरे अरमानों की
तू मेरी धड़कन की लय है, मंज़िल मेरे अरमानों की
[chorus]
जहाँ~जहाँ पाँव पड़े हैं तुम्हारे
जहाँ~जहाँ पाँव पड़े हैं तुम्हारे
हमने अपनी पलक बिछा दी, पलक बिछा दी
एक कमी थी ताज महल में
हमने तस्वीर तेरी लगा दी, तेरी लगा दी
[verse 2]
तेरे बंद लबों के नग़में सुन~सुन कर मैं झूम रहा हूँ
हाँ, यूँ लगता है प्यासी नज़र से तेरे लबों को चूम रहा हूँ
यूँ लगता है प्यासी नज़र से तेरे लबों को चूम रहा हूँ
[chorus]
याद किया है जब से तुम को
याद किया है जब से तुम को
हमने अपनी याद भुला दी, याद भुला दी
तुमने दिखाए ऐसे सपने
नींद में हमने उम्र गँवा दी
[post~chorus]
एक कमी थी ताज महल में
एक कमी थी ताज महल में
हमने तस्वीर तेरी लगा दी, तेरी लगा दी
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu etc... (fl) - human cesspool
- lirik lagu четыре сыра (four cheeses) - в падике (at entrance)
- lirik lagu pitkiid - flowers
- lirik lagu minam ko - city of stars
- lirik lagu neurotech - credo
- lirik lagu prizmmy☆ - smooth & easy
- lirik lagu daniel di angelo - vampires
- lirik lagu sabela - no sé lo que sientes
- lirik lagu yyung forestt - don`t walk on tha grass
- lirik lagu soncap - 3d