lirik lagu vilen - savan
एक सावन आया ऐसे की दिल भर गया
(दिल भर गया सीने तक वो आके तर गया)
एक सावन आया ऐसे की दिल भर गया
दिल भर गया सीने तक वो आके तर गया
दूर किसी एक बस्ती में दो दिये जलते थे
दो प्यार में जलती लौ को वो बुझा कर गया
भीगा दी वो अरमानों की दो पलकें प्यारी-प्यारी
भीगा दी वो सपनों से भरी लक्कड़ की अलमारी
कहाँ है वो पायल की छन-छन बुलाती थी जो मुझको?
कहाँ है वो रंगों से भरी खुशियों की पिचकारी?
कर गई कारी अखियाँ वो प्यारी, ढलने की तैयारी
चल दी दुलारी करने वो सारी, जल धुएँ से यारी
पर्वत की दरिया से थी जो
बरगद की चिड़िया से थी जो
आवारा उन यारियों को जुदा कर गया
आग की खुशबू लाने वाली दीवानी चिंगारियों को
हक़ीक़त के एक झोंके से वो धुआँ कर गया
एक सावन आया ऐसे की दिल भर गया
दिल भर गया सीने तक वो आके तर गया
माटी की चिड़िया होती थी, जिस आँगन में
उस आँगन की पलकों पे वो आँसू भर गया
कहाँ है तू और खिलती सुबह वो मेरे आँगन की?
सुन तो ज़रा देख दर्द मेरा ना कर जा मन की
देख रहा हूँ सपना बुरा, मुझे जगा तो ज़रा
ओ रे, खुदा तेरे मन में वहाँ ऐसी थी क्या रुसवाई?
पल भर की आहट में मेरी दुनिया ही उजड़ा दी
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu 1-800 - md com bala (part. montecristo)
- lirik lagu eloy polemico - cara de tonta
- lirik lagu wine tkk - wine tkk - preguiçoso
- lirik lagu cast of frozen 2 - perdido en el bosque
- lirik lagu m'dee - довольно (stop)
- lirik lagu the edge of reason - perpetuum mobile
- lirik lagu al marino - quanto costa il tempo
- lirik lagu melanie faye - super sad always
- lirik lagu lucki - focused
- lirik lagu marija naumova - rudens