
lirik lagu vasu raina - sarphira (romanized)
[chorus]
कैसी बातें मैं कर रहा
मैं सर्फ़िरा
मैं सर्फ़िरा
तुझसे हो गया जो जुदा
मेरा सर फिरा
हुआ सर्फ़िरा
[verse 1]
जज़्बातों से भरी ये जान निकल न जाए
कब क्या पता है
गाते गाते लिखने लगे कब
ये क्या सिला है
दिन दिन भी गुज़रते जाएं
फिर भी हम तुम न पास आएं
अब से हमें ग़म सुलाए
कौन चाहे क्या सितम
ये क्या गिला है
लगाई जान अपनी
जान तुझको जान दे दी
जान में जान से
अनजाने में वो जान ले ली
थी क्या ख़ता हर दफ़ा
ये सवाल मैं भी
करता मैं याद इत्मिनान से
है प्यार यही
[chorus]
कैसी बातें मैं कर रहा
मैं सर्फ़िरा
हुआ सर्फ़िरा
तुझसे हो गया जो जुदा
मेरा सर फिरा
हुआ सर्फ़िरा
[verse 2]
हाज़िर है आज दिल का पैग़ाम
ज़ालिम इरादे और बिखरे हैं बाल
कैसे थे तब और कैसे हैं आज
जाना कमाल ये इश्क़ मिज़ाज़
ज़माने से कैसे
छुपाएं हम
फिर से तेरी बातें
दोहराएं हम
ना चाह के भी वही चाह से ही
तेरे नाम पे
सर घुमाएं हम
दवा दो न मुझको
डुबा दो उस दिल को
के साँस न आए मुझे
वो पल घोटे जाकर मेरे दम को
लो थक हार के भी आया किनारे पे
सर फिराते मैं देखा वो पानी में
आए नज़र मुझे तेरा ही चेहरा
अब जीते जीते काश बस
मरना मुनाasib हो
हाय
तुझमें डूबते हैं
टूटते हैं ऐसे
जानम कांपते हैं
याद करते कैसे
जैसे बारिशों में
बिजलियों का आलम
और हम जल जाएं
तड़प के ऐसे
हाय
[chorus]
कैसी बातें मैं कर रहा
मैं सर्फ़िरा
हुआ सर्फ़िरा
तुझसे हो गया जो जुदा
मेरा सर फिरा
हुआ सर्फ़िरा
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu кирилл бородулев (kirill borodulev) - echoes across the sea
- lirik lagu sizzo (deu) & einseinsfuenf - denkansie (otherside de)
- lirik lagu jonas brothers - jealous (live from the o2 london)
- lirik lagu ghizela rowe - winter stores by charlotte bronte
- lirik lagu neon - mithra
- lirik lagu art-school (jpn) - 刺青 (tattoo)
- lirik lagu marília mendonça - maneira errada
- lirik lagu rachelle show - i'm done (remix)
- lirik lagu трип в голове (trip v golove) - у виска (at the temple)
- lirik lagu martín cenizen - stickers gratis!