
lirik lagu vasu raina - laila (romanized)
[verse 1: वासु रैना]
हाय मेरे दिल की ये रज़ा
कि मंज़ूर हर सज़ा
ना है डर, ए ख़ौफ़ कोई
क्या अंजाम अब मेरा
उफ़ तेरी ही ये अदा
बहती जैसे है हवा
हाथ भी न आए तू
जैसे तू कोई तूफ़ान
जाना
ये जान भी जाए ना
कुछ भी भाए ना
हमें तेरे बिना
हाँ
कह दो ना कह दो ना
तुमको भी है ये
ख़ुमार
बात करके तो देखो कभी
[chorus]
ओ लैला
तेरे पीछे मर गए
अपनी जान निसार कर गए
लैला
ओ लैला
ओ लैला
तुम आगे बढ़ गए
हमको यहीं छोड़ गए
लैला
हाँ, लैला
[verse 2: करुण]
लैला के हैं चर्चे हज़ार
लैला देती मुझको बुखार
लैला मेरी धड़कनें बढ़ रही
लैला मजनू पे सवार
मेरा मजनू सा मन
तेरा सजता ये तन
मुझे मार ही न डाले
लैला तेरा ये यौवन
मैंने दूर होना तुझसे
ना लगता ये फ़न
तुझे प्यार करना क्यों
मुझे लगता कफ़न
but since you’ve entered
my life’s been better
sleeping on my shoulder
waking in my sweater
ये सब लगता बेहतर
तेरा साथ है पर
तेरा साथ नहीं है
सोचूं खुद से कहकर
मैं प्रेम में पड़ गया लैला जो तेरे में
थोड़ा लेम सा हो गया औरों के लिए मैं
थोड़ा फेम है चढ़ गया सर पे मेरे जो
you just came in and उतरा मैं झट से पैरों पे तेरे
ओ लैला
मेरी बात सुन ले तू
चाहे मेरा साथ चुन ले तू
लिख तुझपे आज गाने दूँ
अब थोड़े ख़्वाब बुन ले तू
लैला
ओ मेरी लैला
[chorus: वासु रैना]
ओ लैला
तेरे पीछे मर गए
अपनी जान निसार कर गए
लैला
ओ लैला
ओ लैला
तुम आगे बढ़ गए
हमको यहीं छोड़ गए
लैला
हाँ, लैला
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu art-school (jpn) - flowers
- lirik lagu 2tmp & packlord - blaaatttt!1
- lirik lagu 5urprise (서프라이즈) - teenage love
- lirik lagu rehash - apple
- lirik lagu stig brenner - meant2be
- lirik lagu ye ali - everybodysfavorite
- lirik lagu est gee - i don’t care no more may26
- lirik lagu grelo - café e cafuné (ao vivo)
- lirik lagu brilliant (uk) - the end of the world
- lirik lagu louis zorich - crossing the bar