lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu vasu raina - aaj se (romanized)

Loading...

आज से
तेरी बातें मेरी याद में
ऐसे जुड़ गई
जैसे
देखो वो चाँद सितारे आसमान में जुड़ बैठे

रातों को छोड़ करके तू
सुबह में मिल हमें कभी तो?
झूठ कुछ था नहीं
दिल तक जाना था हमें हर बार

तू कहता रहे
हम सुनते हैं
तो दुखाए दिल
बैठे यहाँ
हम क्या करें
बस फिरते हैं
ग़म पी पी कर
हर जगह

गाते रहे
अब मरते हैं
बैठ बैठ बस
हम लिखते हैं
जज़्बातों के जनाज़ों में
सोए सोए से हम अब रहते हैं
वल्लाह
वो सूरत वो निगाहें
तेरी अदा सब याद है
पर क्या करें
वो लफ्ज़ ज़ुल्फ़ें
तेरी दुआएं बेकार हैं
क्योंकि
तेरी ख़ता भूले न
अब तक हमको
वो याद है
वो याद है
वो याद है

आज से
तू वहाँ
मैं यहाँ
ये क़बूल है
क़बूल है
क़बूल है

आज से
मैं यहाँ हूँ
वहाँ हूँ
तेरे बिना हूँ
क़बूल है
क़बूल है
क़बूल है
तेरा न मिलना
क़बूल है
तेरी जुदाई
क़बूल है
तुझसे रिहाई
क़बूल है
क़बूल है
क़बूल है
तेरा न होना
क़बूल है
जी के भी मरना
क़बूल है
सारे ये ज़ख्म
क़बूल है
क़बूल है
क़बूल है


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...