lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu varun jain, hansika pareek & juno (ind) - kehna chahun

Loading...

[varun jain & hansika pareek “kehna chahun” के बोल]

[intro: varun jain]
कहना चाहूँ, कहना चाहूँ
एक दफ़ा तो कहना चाहूँ

[pre~chorus: varun jain]
तेरे बगैर जीना आता नहीं
ऐसे तू आ गया कि जाता नहीं

[chorus: varun jain]
साथ में तेरे रहना चाहूँ
इश्क़ सज़ा तो सहना चाहूँ
कहना चाहूँ, कहना चाहूँ
एक दफ़ा तो कहना चाहूँ

[verse: hansika pareek]
ज़िक्र कभी मैं तेरा होंठों पे लाती नहीं
ज़िक्र कभी मैं तेरा होंठों पे लाती नहीं
कैसे हुआ तू मेरा, ये मैं बताती नहीं

[pre~chorus: hansika pareek]
क़समे खिलाए दुनिया, खाती नहीं
तेरे सिवा कहीं भी जाती नहीं

[chorus: hansika pareek & varun jain]
थाम ज़रा तू, बह ना जाऊँ
बात ज़ुबान से कह ना जाऊँ
कहना चाहूँ, कहना चाहूँ
एक दफ़ा तो कहना चाहूँ
[outro: varun jain]
बस इतनी~सी दे दे इजाज़त
तेरी बाँहों को दे दूँ हिफ़ाज़त
जब सांझ के दीप जले तब
तेरा नाम ही लागे इबादत


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...