lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu tulsi kumar - haiya ho

Loading...

चाहे मेरी जान तू ले ले
चाहे ईमान तू ले ले
चाहे मेरी जान तू ले ले
चाहे ईमान तू ले ले
प्यार इक बार तो दे दे
ओ हैया हो हैया!

मिल जाए दुनिया ये परवाह नही है
इक बस मुझको है तेरी कमी
होके भी तू मेरे पास नही है
जैसे फलक तू, मैं तेरी ज़मीन

मेरी हर शाम तू ले
कोई भी दाम तू ले ले
प्यार इक बार तो दे
हैया हो हैया!

(i got one more!)

तू मेरी बाहों में
तू ही निगाहों में
तुझसे जुड़ी है ये मेरी बंदगी

तू इस तरह से हन ज़िंदा है मुझमे
तू जी रही है मेरी ज़िंदगी

मेरी हर शाम तू ले
कोई भी दाम तू ले ले
प्यार इक बार तो दे
हैया हो हैया!

(here we go!)


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...