
lirik lagu tulsi kumar, payal dev & manoj muntashir - maa
[tulsi k~mar “maa” के बोल]
[pre~chorus]
हँसते~हँसते हर मुश्किल कट जाएगी
घबरा के खुद ही पीछे हट जाएगी
जिस माथे को तूने चूमा है, ओ, माँ
कैसे उस पर कोई सिलवट आएगी
[chorus]
माँ, ओ, मेरी माँ
मेरी जां, ओ, मेरी माँ
माँ, ओ, मेरी माँ
मेरी जां, ओ, मेरी माँ
[instrumental break]
[verse 1]
क्या कोई ये जानेगा, क्या कोई ये समझेगा
कितना गहरा है, माँ, तेरा मेरा नाता
शब्द भीगे~भीगे सारे तेरे आगे
प्यार करती है तू प्यार से भी ज़्यादा
मरहम कहीं ऐसा नहीं जो काम आ जाए
तू फूँक दे, हर दर्द से आराम आ जाए
[pre~chorus]
आँसू हर दम तेरा आँचल ढूँढेंगे
जाते~जाते ही ये आदत जाएगी
जिस माथे को तूने चूमा है, ओ, माँ
कैसे उस पर कोई सिलवट आएगी
[chorus]
माँ, ओ, मेरी माँ
मेरी जां, ओ, मेरी माँ
माँ, ओ, मेरी माँ
मेरी जां, ओ, मेरी माँ
[instrumental break]
[verse 2]
ये जो रिश्ते सारे हैं, रेत की दीवारें हैं
सब घरोंदे बनके बिगड़े बारी~बारी
माँ, ये दुनिया क्या है, मेला पल, दो पल का
मिलने वाले सारे बिछड़े बारी~बारी
बस तू ही है साया मेरा जो खो नहीं सकता
तू फेर ले मुझसे नज़र, ये हो नहीं सकता
[pre~chorus]
मैं घबराऊँ अनहोनी के डर से तो
तू ही बनके मेरी ताक़त आएगी
जिस माथे को तूने चूमा है, ओ, माँ
कैसे उस पर कोई सिलवट आएगी
[chorus]
माँ, ओ, मेरी माँ
मेरी जां, ओ, मेरी माँ
माँ, ओ, मेरी माँ
मेरी जां, ओ, मेरी माँ
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu ben rolofson - downrange
- lirik lagu なきそ (nakiso) - いますぐ輪廻 (imasugu rinne)
- lirik lagu tom lehrer - trees
- lirik lagu flizzer - свадьба (wedding)
- lirik lagu ye - brothers sisters (get involved) (cyhi ref)
- lirik lagu yuri khedz - afterlife ii (interlude)
- lirik lagu danny ocean & el alfa - pirata
- lirik lagu chris daniel & austin mahone - its summer
- lirik lagu chino pacas & óscar maydon - anoche (remix)
- lirik lagu blenders - nie ma się co gniewać