lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu tony kakkar - zindagi tu aana

Loading...

ज़िंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे
तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे
ज़िंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे
तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे

ये मुझको गिराते हैं क्यूँ अक्सर
जो ख़ुद को उठा भी नहीं सकते
ये रिश्ता बनाते ही क्यूँ हैं जब
रिश्ता निभा ही नहीं सकते

जीना तो पड़ता है सबके लिए
जल्दी तो मर भी नहीं सकते
बेगानों से तुम लड़ सकते हो
अपनों से लढ़ भी नहीं सकते

ज़िंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे
तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे
ज़िंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे
तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे

बचपन भी कितना सुहाना था
बस माँ को गले से लगाना था
तकलीफें जितनी भी हो चाहे
थोड़ा रोना था और भूल जाना था

रास्ते वहीं हैं सफर है वही
किसी को किसी की क़दर ही नहीं
आए हैं शहरों में बेकार हम
गाँव में ही रह जाना था
ज़िंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे
तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे
ज़िंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे
तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे

बनाने वाले तूने क्या कर दिया
भाई से भाई झगड़ता है
पैसा नहीं है जिस शख्स पे
हर शख्स उसी से अकड़ता है

ज़िंदगी तेरा है क़र्ज़ बड़ा
ये क़र्ज़ चुकाना पड़ता है
मिली मुफ़्त में ज़िंदगी तू मगर
पैसा कमाना पड़ता है

ज़िंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे
तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे
ज़िंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे
तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे
शिकायत करेंगे


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...