lirik lagu the yellow diary & vidushi sucharita gupta - raasta sapnon ka
[intro]
मैं आज भी बहा तो हूं पर जाने कहाँ?
चला बहुत जगह जगह अब जाना कहाँ?
[verse 1]
ये है सवाल, ये है सवाल
उन नैनन को नींद कहाँ है
जिन नैनन में ख्वाब समाए
इन ख्वाबों का काम ही यही है
ना ये जगाए ना ये सुलाए
[pre~chorus]
आ पास आ, मेरी बाहों में मैं
तुझे नर्म दुलार से भर दूं जरा
तेरे नाम का भी है रास्ता सपनों का
[chorus]
रैना रैना रैना भर के
रौशन करते हैं तारे ये रास्ते
रैना रैना रैना भर के
रौशन करते हैं तारे ये रास्ते
[verse 2]
है रात क्या, है क्या सेहर, ना है पता
मैं दिल को दूं जवाब में
किसका बयां ये है सवाल
[verse 3]
दिल का क्या है, भोला सा दिल ये
बस वही मांगे जो तू दिखाए
हर एक पल में कुछ तो नया है
सबर हो दिल में सब दिख जाए
[pre~chorus]
आ पास आ, मेरी बाहों में मैं
तुझे नर्म दुलार से भर दूं जरा
तेरे नाम का भी है रास्ता सपनों का
[chorus]
रैना रैना रैना भर के
रौशन करते हैं तारे ये रास्ते
रैना रैना रैना भर के
रौशन करते हैं तारे ये रास्ते
रैना रैना रैना भर के
रौशन करते हैं तारे ये रास्ते
रैना रैना रैना भर के
रौशन करते हैं तारे ये रास्ते
[outro]
मेरे नाम का भी है रास्ता सपनों का
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu lil crazy ft breezy - sacrifice
- lirik lagu supanovaaa - blue
- lirik lagu the chandlers - your love makes me lonely
- lirik lagu p3rkky - higher
- lirik lagu aguscraft - un nuevo camino
- lirik lagu canals, n.a.n.o - malba
- lirik lagu king t3z - 4 seater (remix)
- lirik lagu deaf raccoons - can't see you
- lirik lagu mazzalini - smoke zone
- lirik lagu the movement - sweet life-acoustic