lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu the siege (ind) - kabhi na mili

Loading...

[the siege “kabhi na mili” ft. kaala के बोल]

[intro: kaala]
सारे सितारे—

[verse 1: siege]
कैसे बताऊं मैं कौन साफ या सांप
रखूं एक हाथ की दूरी ये नई, really have long arms
and if you think i’m friendly, let me tell you that you’re wrong now
मैं तो रहता हूँ focus, कैसे करूं अगला song out
and the future is female, she’s a boss now
ये चूसे मेरा खून, so i gotta go all out
वो आके बोली कर दे मेरा guest list sought out
[?] मैं टालूं बिस्तर से, बोलूं हां बस पूछ रहा हूं
गलत निशाना मारा, चूका पोचा सही जगह
जो तू है जानना चाहता, वो किसी को नहीं पता
जी ले सवालों में, जवाबों में कुछ नहीं रखा
ऊँचे पहाड़ों पे ही आती बेटा सही हवा
तो बांध सामान, इस बड़े शहर में न मिलने वाला तुझे आराम
और मुंबई मेरी जान, पर यहां जाने वाली मेरी जान, तो मैं निकल पड़ा

[chorus: kaala]
सारे सितारे मुझको पुकारे
पर दिल ये पुकारे, बस तुझे को क्यों?
मैं वो समुंदर और तू है वो साहिल
जो मुझे को मिला कभी ना, क्यों?
क्यों कभी ना मिली मुझे तू?
क्यों कभी ना मिली मुझे तू?
क्यों कभी ना मिली मुझे तू?
[verse 2: siege]
जब तू होती दूर, तब क्यों आती ज्यादा याद
पर जब तू होती पास, तो न आता ज्यादा प्यार
मिलते सालों में एक बार, तो न आती पहचान में
क्या बदले तूने अपने बाल
पर यही बेटा जिंदगी
तुझे लेनी तेरी master’s की degree
और मेरे गाने सारे बने हिंदी में, तो
साला मुझे रहना पड़ेगा इधर ही

[chorus: kaala]
सारे सितारे मुझको पुकारे
पर दिल ये पुकारे, बस तुझे को क्यों?
मैं वो समुंदर और तू है वो साहिल
जो मुझे को मिला कभी ना, क्यों?
क्यों कभी ना मिली मुझे तू?
क्यों कभी ना मिली मुझे तू?
क्यों कभी ना मिली मुझे तू?


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...