
lirik lagu the rish (ind) & shilpa rao - barbaad reprise - female
Loading...
[shilpa rao “barbaad reprise ~ female” के बोल]
[intro]
हा~आ
हा~आ~आ
आ~आ~आ, आ~आ~आ~आ~आ
हो, ओ
[verse]
तेरी इन बारिशों में बहती ही जाऊँ मैं
जब तू है पास मेरे ख़ुद को रोक न पाऊँ मैं
तू जो ये कर रहा है सहना दुश्वार है
दिल ने तो हाँ किया है, होठों पे इनकार है
[pre~chorus]
ये जो मुश्किल से दिल को, सलामत रखा
इसमें आने दूँ क्या तुझको
टूट जाएगा दिल, फिर न जुड़ पाएगा
इसी बात का डर है मुझको
[chorus]
के हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे
कर देगा बर्बाद इश्क मुझे
हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे
बेहद~बेशुमार तुमसे
[outro]
हारी मैं, हारी मैं तेरे सामने
हारी मैं, हारी मैं मेरे यार वे
मैं तो जल जानी वे तेरी आग में
कर लूं बर्बादी मैं तेरे प्यार में
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu dima roux - тону (i'm drowning)
- lirik lagu avenoir - raining in edmonton
- lirik lagu pink luu & mehlhaltig - therapieplatz
- lirik lagu joel corry - be alright (uk house mix)
- lirik lagu claudia montalvo - the class of that boy & i
- lirik lagu lostinmind. (kz) - космос (space)
- lirik lagu keke leta - tired of waiting
- lirik lagu silverwitch9 - envy
- lirik lagu chinaski - 3pasty
- lirik lagu joshua lorenzo - breakin' (demo)