
lirik lagu the rish (ind) & jubin nautiyal - barbaad
[the rish & jubin nautiyal “barbaad” के बोल]
[intro]
तुझसे दूर मैं एक ही वजह के लिए हूँ
कमज़ोर हो जाता हूँ मैं
तुझसे दूर मैं एक ही वजह के लिए हूँ
आवारा बन जाता हूँ मैं
[verse 1]
तुझसे दूर मैं एक ही वजह के लिए हूँ
कमज़ोर हो जाता हूँ मैं
तुझसे दूर मैं एक ही वजह के लिए हूँ
आवारा बन जाता हूँ मैं
[pre~chorus]
तुझे छू लू तो कुछ मुझे हो जाएगा
जो मैं चाहता न हो मुझको
तुझे मिल के ये दिल मेरा बह जाएगा
इसी बात का डर है मुझको
[chorus]
के हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे
कर देगा बर्बाद इश्क मुझे
हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे
बेहद~बेशुमार तुमसे
[post~chorus]
आ~आ~आ~आ, हो~हो, हो~हो (तुमसे मुझे)
आ~आ~आ~आ, हो~हो, हो~हो
[verse 2]
तेरी नज़दीकियों में कैसा ख़ुमार हैं
तेरी क़ुर्बत से मेरा दिल क्यों बेकरार हैं?
क्यों ये मिटती नहीं हैं, कैसी ये प्यास हैं?
जितना मैं दूर जाऊं, उतनी ही तू पास हैं
[pre~chorus]
तुझे कह दूं या रहने दूं राज़ मेरे
सब कुछ कह दूं क्या तुझको?
तू मुझको छोड़ जाएगी या आएगी पास मेरे
इसी बात का डर हैं मुझको
[chorus]
के हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे
कर देगा बर्बाद इश्क मुझे
हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे
बेहद~बेशुमार तुमसे
[post~chorus]
आ~आ~आ~आ (इश्क मुझे)
हो~हो, हो~हो (इश्क मुझे)
[verse 3]
इन गमों को ख़तम कर रहे हो तुम (हाँ, हाँ)
इन गमों को ख़तम कर रहे हो तुम
ज़ख्मों का मरहम बन रहे हो तुम
महसूस मुझे ऐसा क्यों हो रहा
के मेरी दुनिया बन रहे हो तुम, बन रहे हो तुम
[pre~chorus]
तेरे बिन क्या ये दिल अब धड़क पाएगा?
पूछता हूँ मैं ये खुदको
तेरे आने से दर्द चला जाएगा
इसी बात का डर हैं मुझको
[chorus]
के हो ना जाए प्यार
के हो ना जाए प्यार
के हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे
कर देगा बर्बाद इश्क मुझे
हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे (हो)
बेहद~बेशुमार (बेशुमार) तुमसे
[outro]
इश्क मुझे
इश्क मुझे
बर्बाद मुझे (बर्बाद)
इश्क मुझे
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu across the motherfucking stars - battle
- lirik lagu charlie! (usa) - i need a fat bitch
- lirik lagu elmas & izmirli deniz - benim herif
- lirik lagu candyprp - online
- lirik lagu лайтсаут (lights out! rus) - пульс (pulse)
- lirik lagu favour abel - always
- lirik lagu kevy 1x - rod
- lirik lagu nesbo - coeur pleure
- lirik lagu sedona - the culprit
- lirik lagu isolated beingz - drinking in the rain