lirik lagu the local train - choo lo
खड़ा हूँ आज भी वहीं
के दिल फिर बेकरार है
खड़ा हूँ आज भी वहीं
के तेरा इंतज़ार है
छू लो जो मुझे तुम कभी
खो ना जाऊं मैं रात दिन
नज़रों में तुम हो बसे
कह दो जो तुम एक बार
मेरे हो बस तुम मेरे
नज़रों में तुम हो बसे
खड़ा हूँ आज भी वहीं
लगी तेरी ही आस है
कैसी है ये बेबसी
ये कैसी दिल की प्यास है
छू लो जो मुझे तुम कभी
खो ना जाऊं मैं रात दिन
नज़रों में तुम हो बसे
कह दो जो तुम एक बार
मेरे हो बस तुम मेरे
नज़रों में तुम हो बसे
रह जाऊँगा यूँही
बस यूँही, बस यूँही
रह जाऊँगा यूँही
बस यूँही, बस यूँही
रह जाऊँगा यूँही
बस यूँही, बस यूँही
रह जाऊँगा यूँही
बस यूँही, बस यूँही
छू लो जो मुझे तुम कभी
खो ना जाऊं मैं रात दिन
नज़रों में तुम हो बसे
कह दो जो तुम एक बार
मेरे हो बस तुम मेरे
नज़रों में तुम हो बसे
हाँ मैं रुका हूँ
तू जा चुका है
हाँ मैं रुका हूँ
तू जा चुका है
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu alaskalaska - monster
- lirik lagu sevn alias - mag het ff lekker gaan
- lirik lagu sevn alias - oakinn
- lirik lagu shordie shordie - ungrateful
- lirik lagu beauz feat. momo - won't look back
- lirik lagu mads langer - me without you
- lirik lagu alles mit stil - spiegelwelt
- lirik lagu tiago iorc - laços
- lirik lagu sumo cyco - love you wrong
- lirik lagu oh land - open