
lirik lagu tanishk bagchi, vishal mishra & irshad kamil - kya meri yaad aati hai
[vishal mishra “kya meri yaad aati hai” के बोल]
[verse 1]
बिखरा हूँ मैं तो, हवा में नज़र ना आऊँगा
ख़ुशबू बनके तुझको कभी छू जाऊँगा
मौका जो मिला तो, मिटा जो फ़ासला तो
मैं बातों में ये बातें लाऊँगा
[chorus]
क्या मेरी याद आती है?
क्या रातों को जगाती है?
तुझे मैं पूछना चाहूँ
क्या मेरी याद आती है?
क्या मेरी याद आती है?
हँसाती है, रुलाती है?
तुझे मैं पूछना चाहूँ
क्या मेरी याद आती है?
[post~chorus]
ओ, मेरी जान भी तू, मैं ये सजदा करूँ
रब्बा, दिल से ये निकली दुआ है
जहाँ यार मेरा, वहाँ प्यार मेरा
तू ले जा मुझे या तू ख़बर दे
ओ रब्बा, मेरे दिल से ये निकली दुआ है
तू ले जा मुझे, मेरा वो प्यार जहाँ है
हो मेरा यार जहाँ, है जान वहाँ
अब जिएँ तो जिएँ कैसे?
[verse 2]
वो एक अलमारी जो कमरे में बाएँ है
रखे हैं उसमें कुछ निशा
तस्वीर मेरी कोई चुपके से कानों में
बोलेगी, “अब मैं हूँ कहाँ”
ये भी तो सच है, मैं दूर हूँ अब
हाँ, मैं ज़रा सा मजबूर हूँ अब
बातें कितनी दिल में बाकी हैं
[chorus]
क्या मेरी याद आती है?
क्या रातों को जगाती है?
तुझे मैं पूछना चाहूँ
क्या मेरी याद आती है?
क्या मेरी याद आती है?
हँसाती है, रुलाती है?
तुझे मैं पूछना चाहूँ
क्या मेरी याद आती है?
[post~chorus]
मेरी जान भी तू, मैं ये सजदा करूँ
रब्बा, दिल से ये निकली दुआ है
के जहाँ यार मेरा, वहाँ प्यार मेरा
तू ले जा मुझे या तू ख़बर दे
ओ रब्बा, मेरे दिल से ये निकली दुआ है
तू ले जा मुझे, मेरा वो प्यार जहाँ है
हो, मेरा यार जहाँ, है जान वहाँ
अब जिएँ तो जिएँ कैसे?
[outro]
आँखें तेरी बताती हैं
(मेरी जान भी तू, मैं ये सजदा करूँ, रब्बा, दिल से ये निकली दुआ है)
के मेरी याद आती है
(के जहाँ यार मेरा, वहाँ प्यार मेरा, तू ले जा मुझे या तू ख़बर दे)
आँखें तेरी बताती हैं
(मेरी जान भी तू, मैं ये सजदा करूँ, रब्बा, दिल से ये निकली दुआ है)
के मेरी याद आती है
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu james rey - don't know 'bout me
- lirik lagu uhm jung hwa (엄정화) - flying
- lirik lagu boyfriend (hyperpop) - bluest flame (boyfriend remix)
- lirik lagu pripevochka - манипулируй (manipulate)
- lirik lagu chimbala & el alfa - me la sube
- lirik lagu richard mitchley - month of january by hilaire belloc
- lirik lagu dj trippie flameboy - b0lit ;( 6
- lirik lagu robert wilson (singer) - annie laurie
- lirik lagu cathedral of tears - black emotion (demo version)
- lirik lagu time up geng & cmd plug - still trapping