lirik lagu suman kalyanpur & mukesh - aaya na humko pyar jatana
आया ना हमको प्यार जताना
प्यार कभी से तुझे करते हैं
आया ना हमको प्यार जताना
प्यार कभी से तुझे करते हैं
भोलापन तेरा भा गया हमको
सादगी पर तेरी मरते हैं
आया ना हमको प्यार जताना
प्यार कभी से तुझे करते हैं
भोलापन तेरा भा गया हमको
सादगी पर तेरी मरते हैं
जिसने हमारे दिल को समझा
वो एक तेरा ही दिल है
जिसने हमारे दिल को समझा
वो एक तेरा ही दिल है
तेरा आँचल, तेरी बाँहें
अपनी यहीं तो मंज़िल है
अपनी यहीं तो मंज़िल है
हम तो तेरे हो ही चुके हैं
“अपना” कहते डरते हैं
भोलापन तेरा भा गया हमको
सादगी पर तेरी मरते हैं
सूरत अच्छी, सीरत अच्छी
तू तो एक है लाखों में
ओ, सूरत अच्छी, सीरत अच्छी
तू तो एक है लाखों में
दिल करता है दिल से लगा लूँ
रख लूँ छुपा के आँखों में
खुद पे भरोसा बढ़ जाता है
जब तेरे साथ गुज़रते हैं
भोलापन तेरा भा गया हमको
सादगी पर तेरी मरते हैं
एक ही जीवन में तो दिल की
प्यास बुझा नहीं पाएँगे
एक ही जीवन में तो दिल की
प्यास बुझा नहीं पाएँगे
तुझको फिर पाने के लिए हम
फिर दुनिया में आएँगे
प्यार अमर है, अमर ही रहेगा
मरने को इंसाँ मरते हैं
भोलापन तेरा भा गया हमको
सादगी पर तेरी मरते हैं
आया ना हमको प्यार जताना
प्यार कभी से तुझे करते हैं
भोलापन तेरा भा गया हमको
सादगी पर तेरी मरते हैं
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu backtokarma - arrogante
- lirik lagu thebandknives - wake up
- lirik lagu roba estesa - diuen
- lirik lagu equivalence - the get away
- lirik lagu wingenfelder - nachttankstelle
- lirik lagu peter van rooijen - wat ik moet doen
- lirik lagu whatz what - wwydwi
- lirik lagu the marble arches - magpie
- lirik lagu mustie - 16
- lirik lagu beks - das motiv