lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu sukhwinder singh & alka yagnik - क़यामत - qayamat

Loading...

ये आँखें ये मस्ती
ये आँखें ये मस्ती
ये पलकें ये काजल
ये जुल्फें ये खुशबू
ये चूड़ी ये पायल

क़यामत क़यामत
क़यामत क़यामत
क़यामत क़यामत
क़यामत क़यामत

ये चेहरा ये तेवर
ये क़ातिल अदाएं
ये प्रेमी ये पागल
ये चाहत ये मुहब्बत

क़यामत क़यामत
क़यामत क़यामत
क़यामत क़यामत
क़यामत क़यामत

ये आँखें ये मस्ती
ये पलकें ये पलकें
ये पलकें ये पलकें
ये काजल ये काजल
ये काजल ये काजल
आशिक़ है कौन वो
तुम आशिक़ी हो जिसकी
शायर है कौन वो
तुम शायरी हो जिसकी
हुए तुम दीवाने
यूँ ही तो नहीं
चला कोई जादू
कहीं न कहीं
कहीं न कहीं
हाँ कहीं न कहीं
कहीं न कहीं
ये जादू ये जादू ये जादू
ये रंगत ये रंगत
ये जलवा ये जलवा ये
जलवा ये जवानी

दिलबर मेरे सनम
महबूब मेरे यारा
बदला है आज क्यूँ
अंदाज़ ये तुम्हारा

करूँ क्या कोई जोर चलता नहीं
सम्भाले से भी दिल संभलता नहीं संभलता नहीं
हाँ सम्भालता नहीं संभलता नहीं

ये मौजें ला ला
ला ला ला ला ला
ये सागर ला ला
ला ला ला ला ला
ये हवाएं ये मौसम
ा ला ला ला ला ला ला ला
ये महफ़िल ये नगमा
ये शोख़ी ये आलम
क़यामत क़यामत
क़यामत क़यामत
क़यामत क़यामत
क़यामत क़यामत

ये आँखें ये आँखें
ये चेहरा ये चेहरा
ये मस्ती ये मस्ती
ये तेवर ये तेवर
ये पलकें ये काजल
ये जुल्फें ये प्रेमी
ये खुशबू ये पागल
ये चूडी ये चाहत
ये पायल ये मुहब्बत

क़यामत क़यामत
क़यामत क़यामत
क़यामत क़यामत
क़यामत क़यामत
हाँ क़यामत क़यामत
क़यामत क़यामत
हाँ क़यामत क़यामत
क़यामत क़यामत


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...