lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu sukhbir kaur - jogi

Loading...

जोगी तेरा गाढ़ा रंग
जोगी तेरा गाढ़ा रंग
जोगी तेरा गाढ़ा रंग
जोगी तेरा गाढ़ा रंग
मेरी रूह को ऐसा रंग गया
मेरी रूह को ऐसा रंग गया
मेरी सांसों में तू
और नाम तेरा
मेरी सांसों में तू
और नाम तेरा
जबां पे जम गया……
जोगी तेरा गाढ़ा रंग
जोगी तेरा गाढ़ा रंग
जोगी तेरा गाढ़ा रंग
जोगी तेरा गाढ़ा रंग…
[music]
नजरें मिली
इकरार हुआ
किससे कहूं
कि मुझे प्यार हुआ
नजरें मिली
इकरार हुआ
किससे कहूं
कि मुझे प्यार हुआ
चेहरे से नजर हटती ही नहीं
क्यों प्यास जिगर की मिटती नहीं
कब आंख लगी कब भोर हुई
कब आंख लगी कब भोर हुई
कब दिन ये चढ़ गया
जोगी तेरा गाढ़ा रंग
जोगी तेरा गाढ़ा रंग
जोगी तेरा गाढ़ा रंग
जोगी तेरा गाढ़ा रंग…
[music]
रंग इश्क का सफेद सुना है
मैंने तो रंग तेरा गाढ़ा चुना है
रंग इश्क का सफेद सुना है
मैंने तो रंग तेरा गाढ़ा चुना है
रोम रोम में बस गया तू मेरी
सांस सांस में रच गया तू
मेरी सांसों में तू
और नाम तेरा
मेरी सांसों में तू
और नाम तेरा
जबां पे जम गया……
जोगी तेरा गाढ़ा रंग
जोगी तेरा गाढ़ा रंग
जोगी तेरा गाढ़ा रंग
जोगी तेरा गाढ़ा रंग…
अपनी छब बनाई के
जो मैं पी के पास गई
जब छब देखी पी की
अपनी भूल गई।


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...