lirik lagu sudhir vyas - ye chamak ye damak
[intro]
ये चमक, ये दमक, फूलवन मा महक
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
इठला के पवन, चूमे सैया के चरण
बगियन मा बहार तुम्हई से है
बगियन मा बहार तुम्हई से है
[instrumental~break]
[verse 1]
मेरे सुख~दुःख की रखते हो खबर
मेरे सर पर साया तुम्हारा है
मेरे सर पर साया तुम्हारा है
मेरे सुख~दुःख की रखते हो खबर
मेरे सर पर साया तुम्हारा है
[chorus]
मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही
मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही
मेरा बेड़ा पार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
[verse 2]
मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना
तोरी प्रीत में रोवत है नैना
तोरी प्रीत में रोवत है नैना
मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना
तोरी प्रीत में रोवत है नैना
[chorus]
रग~रग में बसी है प्रीत तोरी
रग~रग में बसी है प्रीत तोरी
अखियन में खुमार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
[verse 3]
मेरा दिल ले लो, मेरी जा ले लो
मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो
मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो
मेरा दिल ले लो, मेरी जा ले लो
मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो
[chorus]
मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे
मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे
जीवन श्रृंगार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
[verse 4]
मैं तो भूल गयी सब सुख चैना
मोरे जबसे लडे तुम संग नैना
मोरे जबसे लडे तुम संग नैना
मैं तो भूल गयी सब सुख चैना
मोरे जबसे लडे तुम संग नैना
[chorus]
मोरी नस~नस में है प्रीत तोरी
मोरी नस~नस में है प्रीत तोरी
मेरा सब आधार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से ह
[verse 5]
मेरा कोई नहीं है दुनिया में
मेरा तौल~करार तुम्हई से है
मेरा तौल~करार तुम्हई से है
मेरा कोई नहीं है दुनिया में
मेरा तौल~करार तुम्हई से है
[chorus]
मैं कहाँ जाकर सौदा बेचूं
मैं कहाँ जाकर सौदा बेचूं
मेरा सब व्यापार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
[outro]
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
तुम्हई से है
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu selwyn birchwood - r we krazy?
- lirik lagu asphodelirium - save my name (guts)
- lirik lagu genny - toeonthegas
- lirik lagu aezakmi - i dont care
- lirik lagu sodoma gomora - hovnama zalitý
- lirik lagu roger waters - the bar (reprise)
- lirik lagu kidd kawaki & ezco 44 - meruem
- lirik lagu xxanteria - starstruck
- lirik lagu ansvaret - snurre sprätt
- lirik lagu photon maiden - photon tale