lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu stebin ben & nilesh ahuja - thoda thoda pyaar

Loading...

[stebin ben & nilesh ahuja “thoda thoda pyaar” के बोल]

[verse 1]
तेरी नज़र ने यह क्या कर दिया?
मुझसे ही मुझको जुदा कर दिया
तेरी नज़र ने यह क्या कर दिया?
मुझसे ही मुझको जुदा कर दिया
मैं रहता हूँ तेरे पास कहीं
अब मुझको मेरा एहसास नहीं
दिल कहता है बस मुझे

[chorus]
कि थोड़ा~थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
कि थोड़ा इक़रार हुआ तुमसे
कि थोड़ा~थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
कि थोड़ा इक़रार हुआ तुमसे
कि ज़्यादा भी होगा तुम्हीं से
कि थोड़ा~थोड़ा प्यार हुआ तुमसे

[verse 2]
मेरी आँखों की दुआ है यह चेहरा तेरा
अब देखे बिन तुझे ना गुज़ारा हो मेरा
मेरी आँखों की दुआ है यह चेहरा तेरा
अब देखे बिन तुझे ना गुज़ारा हो मेरा
मैं साँस भी लूँ तुझे चाहे बिना
अब होगा ना यह हमसे
[chorus]
कि थोड़ा~थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
कि थोड़ा इक़रार हुआ तुमसे
कि थोड़ा~थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
कि थोड़ा~थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
कि ज़्यादा भी होगा तुम्हीं से
कि थोड़ा~थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
कि थोड़ा~थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
कि ज़्यादा भी होगा तुम्हीं से
कि थोड़ा~थोड़ा प्यार हुआ तुमसे


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...