lirik lagu sonu nigam - yeh meri taqdeer hai
one, two
one, two, three, four
ये मेरी तक़दीर है, तू दिल के क़रीब है
जो बसी है पलकों में, वो एक तेरी तस्वीर है
ये मेरी तक़दीर है, तू दिल के क़रीब है
जो बसी है पलकों में, वो एक तेरी तस्वीर है
ये मेरी तक़दीर है
चेहरा पूनम का चंदा, ज़ुल्फ़ें काली घटाएँ
महकी-महकी लगे हैं तुमको छूकर हवाएँ
ओ, चेहरा पूनम का चंदा, ज़ुल्फ़ें काली घटाएँ
महकी-महकी लगे हैं तुमको छूकर हवाएँ
तू मेरे हर पल की चाहत, ख़ाबों की तामीर है
ये मेरी तक़दीर है, तू दिल के क़रीब है
जो बसी है पलकों में, वो एक तेरी तस्वीर है
ये मेरी तक़दीर है
मेरी साँसों में तेरे प्यार की ताज़गी है
तू ही मेरी मोहब्बत, तू मेरी आशिक़ी है
मेरी साँसों में तेरे प्यार की ताज़गी है
तू ही मेरी मोहब्बत, तू मेरी आशिक़ी है
खोया-खोया रहता हूँ, ये चाहत की तासीर है
ये मेरी तक़दीर है, तू दिल के क़रीब है
जो बसी है पलकों में, वो एक तेरी तस्वीर है
ये मेरी तक़दीर है, तू दिल के क़रीब है
जो बसी है पलकों में, वो एक तेरी तस्वीर है
ये मेरी तक़दीर है, तू दिल के क़रीब है
जो बसी है पलकों में, वो एक तेरी तस्वीर है
हे-हे-हे-हे-हे-हे-हे-हे, हे-हे-हे-हे-हे-हे-हे-हे
ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला, एक तेरी तस्वीर है
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu lil kay - why u take meh diamonds
- lirik lagu oka - milk & honey
- lirik lagu the silencers - just can't be bothered
- lirik lagu frank black - oh my golly! (demo)
- lirik lagu lil clipz - meme gods (skit)
- lirik lagu malyssa - here with you
- lirik lagu proceente/metro - gołąb
- lirik lagu elite five - grande zone
- lirik lagu lil hoodie - again & again
- lirik lagu ultimatum - wrathchild