lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu sonu nigam - tu jahaan (from "salaam namaste")

Loading...

[chorus]
तू जहाँ, मैं वहाँ
संग~संग यूँ चलूँ तेरे
जैसे तेरा आसमान
तू जहाँ, मैं वहाँ
संग~संग यूँ चलूँ तेरे
जैसे तेरा आसमान

[verse 1]
जो धूप निकली, छाया बन जाऊँगा
जो हो तू अकेली, साया बन जाऊँगा
जो उलझन में हो, मन मैं बहलाऊँगा
तुम आ गए हो तो जीना आया है
खुशियों का तुमने ये जाल बिछाया है
खोया है ख़ुद को या सब कुछ पाया है

[chorus]
तू जहाँ, मैं वहाँ
संग~संग यूँ चलूँ तेरे
जैसे तेरा आसमान

[verse 2]
हो ग़म के बादल, मुझपे थम जाने दे
बेचैनियों को मुझसे टकराने दे
दुखती हो कोई बात मुझपे आने दे
दिल सोचता था कि कोई अपना हो
कोई राज़ न हो जो उससे रखना हो
आँखें न खोलूँ, मैं शायद सपना हो
[chorus]
तू जहाँ, मैं वहाँ
संग~संग यूँ चलूँ तेरे
जैसे तेरा आसमान


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...