lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu sonu nigam - tere ghar ke raaste

Loading...

[chorus]
तेरे घर के रास्ते से जाना है मुझे
कुछ भी हो जाए मंज़िल को पाना है मुझे
आँखों में सपने लेकर जाना है वहाँ
आवारा ये राहें ले जाएँगी जहाँ
कैसी ये दिल्लगी, कैसा ये प्यार है
मुझको मिल जाएगा मेरा जो यार है
जाने क्यों मुझे है यक़ीन के
तू ही तो है मेरा
तेरे घर के रास्ते से जाना है मुझे
कुछ भी हो जाए मंज़िल को पाना है मुझे

[verse 1]
ये दुनिया से कह देंगे हम
हम कह देंगे दुनिया से ये
जो है निगाहों में बसी, दिल में भी है वही
जाने कैसे वो बन गई मेरी ज़िंदगी
अब तो उसको पाकर रहना है, हु हु हु

[chorus]
तेरे घर के रास्ते से जाना है मुझे
कुछ भी हो जाए मंज़िल को पाना है मुझे
आँखों में सपने लेकर जाना है वहाँ
आवारा ये राहें ले जाएँगी जहाँ
कैसी ये दिल्लगी, कैसा ये प्यार है
मुझको मिल जाएगा मेरा जो यार है
जाने क्यों मुझे है यक़ीन के
तू ही तो है मेरा
तेरे घर के रास्ते से जाना है मुझे
कुछ भी हो जाए मंज़िल को पाना है मुझे
[verse 2]
कल तक थे जो अंजाने दिल
दिल अंजाने जो थे कल तक
वो भी मिल जाएँगे कभी, कह रहे ये सभी
जैसे कि आसमान से मिल जाती है ये ज़मीन
तन्हाई को अब नहीं सहना है, हो हो हो

[chorus]
तेरे घर के रास्ते से जाना है मुझे
कुछ भी हो जाए मंज़िल को पाना है मुझे
तेरे घर के रास्ते से जाना है मुझे
कुछ भी हो जाए मंज़िल को पाना है मुझे
आँखों में सपने लेकर जाना है वहाँ
आवारा ये राहें ले जाएँगी जहाँ
कैसी ये दिल्लगी, कैसा ये प्यार है
मुझको मिल जाएगा मेरा जो यार है
जाने क्यों मुझे है यक़ीन के
तू ही तो है मेरा
तेरे घर के रास्ते से जाना है मुझे
कुछ भी हो जाए मंज़िल को पाना है मुझे


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...