lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu sonu nigam - pyar ki kasam

Loading...

[chorus]
प्यार है, ओ हो, प्यार है
प्यार है, ये मेरा प्यार है
कभी ना होगा कम
मुझे है प्यार की कसम
दूर है तू मुझसे, दूर है
मिटा दूँ ये सनम
तुझे है प्यार की कसम

[verse 1]
ओ दिलरुबा, तेरे पास आना है
आवाज़ देकर बुला
मजबूर है मेरा प्यार सनम
तुझको बुलाते हैं हम
इतना तू मान ले, मुझको पहचान ले
कर दे तू मुझपे करम

[chorus]
प्यार है, ये मेरा प्यार है
कभी ना होगा कम
मुझे है प्यार की कसम
दूर है तू मुझसे, दूर है
मिटा दूँ ये सनम
तुझे है प्यार की कसम

[verse 2]
दिल ये मेरा, ओ सनम, तेरा है
क्यों मुझसे तू है ख़फ़ा
बेचैन हूँ, मेरी जाने~जिगर
कब होगा अपना मिलन
तू मेरी जान है, मेरा अरमान है
दिल की बुझा दे अगन
[chorus]
प्यार है, ये मेरा प्यार है
कभी ना होगा कम
मुझे है प्यार की कसम
दूर है तू मुझसे, दूर है
मिटा दूँ ये सनम
तुझे है प्यार की कसम

[verse 3]
मजबूर है मेरा प्यार सनम
तुझको बुलाते हैं हम
इतना तू मान ले, मुझको पहचान ले
कर दे तू मुझपे करम

[chorus]
प्यार है, ये मेरा प्यार है
कभी ना होगा कम
मुझे है प्यार की कसम
दूर है तू मुझसे, दूर है
मिटा दूँ ये सनम
तुझे है प्यार की कसम

[outro]
प्यार है, ये मेरा प्यार है
कभी ना होगा कम
मुझे है प्यार की कसम
हो हो हो… रु रु रु… हो हो…


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...