lirik lagu sonu nigam - na jaane mera kya hoga
चोरी चोरी तू दिल को चुरा ले गयी
बंद आँखों से नींदें उड़ा ले गयी
चोरी चोरी तू दिल को चुरा ले गयी
बंद आँखों से नींदें उड़ा ले गयी
जादूगरनी है तू या है कोई बला
जादूगरनी है तू या है कोई बला
है जोर ना दिल पे चला
ना जाने मेरा क्या होगा
दीवाना मैं तोह हो गया
ना जाने मेरा क्या होगा
दीवाना मैं तोह हो गया
हास्के तू मिलती है हर मुलाक़ात पर
बात यह जायेगी प्यार की बात पर
अब्ब तेरे ख्वाबों में रोज आऊँगा मै
इन् हसीन आँखों में डूब जाऊँगा मै
आजा मिट जाने दे अब्ब तोह
यह फासला है जोर ना दिल पे चला
ना जाने मेरा क्या होगा
दीवाना मैं तोह हो गया
ना जाने मेरा क्या होगा
दीवाना मैं तोह हो गया
हर ऐडा बोलति हम्म गुनगुनाते हुयी
हर नज़र उठती है मुस्कुराती हुई
हाले दिल अपनों से यु छुपाते नहीं
दिल में जो रेह्ते है दिल जलाते नहीं
जाने क्या रंग लाये अपना
यह सिलसिला है जोर ना दिल पे चला
ना जाने मेरा क्या होगा
दीवाना मैं तोह हो गया
ना जाने मेरा क्या होगा
दीवाना मैं तोह हो गया
चोरी चोरी तू दिल को चुरा ले गयी
बंद आँखों से नींदें उड़ा ले गयी
जादूगरनी है तू या है कोई
बला है जोर ना दिल पे चला
ना जाने मेरा क्या होगा
दीवाना मैं तोह हो गया
ना जाने मेरा क्या होगा
दीवाना मैं तोह हो गया
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu oblivians - no reason to live
- lirik lagu anderuvius - painter of the universe
- lirik lagu bang tango - don't count me out
- lirik lagu .223jerm - 2tone
- lirik lagu xiii - the amityville whore
- lirik lagu kirby2cool! - lvl. 100.
- lirik lagu moneymansa - versus
- lirik lagu jaywithdasauce - quanto sei...
- lirik lagu sai phi - martians
- lirik lagu grant swift - i'm looking through you