
lirik lagu sonu nigam - mujhe tumse milke
[chorus]
इल्ल्तिजा कैसे तुम्हें अब इस दिल की मैं सुनाऊं
तुमसे क्यों इज़हार~ए~दिल तुमसे मैं बयां करते करते रह जाऊं
उस अनकही ने भी कहा था
मुझे तुमसे मिलके ये कहाँ है, मुझे तुमसे
मुझे तुमसे मिलके ये कहाँ है, मुझे तुमसे
[verse 1]
चाहा तुम्हें है ख़ुद से भी ज़्यादा, आज तुम्हें है बताना
दिल में यूं आना, आके न जाना
प्यार सदा ही तुम निभाना
प्यार की ये रौशनी बस मुझपे तुम अब लुटाओ
आईने की तरह आके तुम अक्स में थम जाओ
उस अनकही ने भी कहा था
मुझे तुमसे मिलके ये कहाँ है, मुझे तुमसे
मुझे तुमसे मिलके ये कहाँ है, मुझे तुमसे
चेहरा तुम्हारा यूं झिलमिलाया, दिल ये मेरा मुस्कुराया
आँखों ने ये जब से ख़्वाब सजाया
कुछ भी नज़र फिर न आया
इंतिहा अब हो गई, इस दिल को तो आशियाना
मुन्तज़िर कब से हूँ, ये कसक मेरी जानेजाना
[chorus]
इल्ल्तिजा कैसे तुम्हें अब इस दिल की मैं सुनाऊं
तुमसे क्यों इज़हार~ए~दिल तुमसे मैं बयां करते करते रह जाऊं
उस अनकही ने भी कहा था
मुझे तुमसे मिलके ये कहाँ है, मुझे तुमसे
मुझे तुमसे मिलके ये कहाँ है, मुझे तुमसे
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu aviators - modern mythology (vocal stem)
- lirik lagu emxnii - write me a letter
- lirik lagu pecfunky - fruity+
- lirik lagu adam alobaid & jaiby - display my love
- lirik lagu david bowie - slip away (sacd mix)
- lirik lagu beamerlight - где же ты (where are you)
- lirik lagu space lxvvy - i guess (hml)
- lirik lagu juanlargo tha six6 - glitch trap
- lirik lagu juice smoke - move that shit
- lirik lagu oshen (usa) - the clovers