lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu sonu nigam - mausam

Loading...

[chorus]
मौसम ये मौसम
ये मौसम है सुहाना
ऐसे में तेरा
धीरे से मुस्कुराना
मौसम ये मौसम
ये मौसम है सुहाना
ऐसे में तेरा
धीरे से मुस्कुराना
मौसम ये मौसम
ये मौसम है सुहाना
ऐसे में तेरा
धीरे से मुस्कुराना

[post~chorus]
तेरे गोरे गोरे गाल
ये तेरी बहकी बहकी चाल
ये तेरे रेशम जैसे बाल
हुआ है दिल का कैसा हाल
तू क्या जाने, तू क्या जाने
तू क्या जाने रे

[chorus]
मौसम ये मौसम
ये मौसम है सुहाना
ऐसे में तेरा
धीरे से मुस्कुराना
[verse 1]
पहली नज़र दिल पे वार कर गई
अरमानों को बेक़रार कर गई
पहली नज़र दिल पे वार कर गई
अरमानों को बेक़रार कर गई
प्यार तो माँगे प्यार के बदले
प्यार का ही हरजाना
पर दिल कहता है दिलबर को
जान दे दूँ नज़्राना है

[chorus]
मौसम ये मौसम
ये मौसम है सुहाना
ऐसे में तेरा
धीरे से मुस्कुराना

[verse 2]
सुन दिलरुबा मेरी साँसों की सदा
दिल है वही जो किसी पे हो फ़िदा
हो सुन दिलरुबा मेरी साँसों की सदा
दिल है वही जो किसी पे हो फ़िदा
रोज़ नहीं होता है जनम
प्यार में दिल दीवाना
बाहों में आ जाओ अब तो
छोड़ो भी शर्माना
[chorus]
मौसम ये मौसम
ये मौसम है सुहाना
ऐसे में तेरा
धीरे से मुस्कुराना
मौसम ये मौसम
ये मौसम है सुहाना
ऐसे में तेरा
धीरे से मुस्कुराना

[post~chorus]
तेरे गोरे गोरे गाल
ये तेरी बहकी बहकी चाल
ये तेरे रेशम जैसे बाल
हुआ है दिल का कैसा हाल
तू क्या जाने, तू क्या जाने
तू क्या जाने रे


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...