lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu sonu nigam - kismat

Loading...

[intro]
आज सुबह अख़बार में
मैंने अपना horoscope पढ़ा
उसमें लिखा था कि आज मेरी
एक सुन्दर लड़की से मुलाक़ात होगी
i hope so

[chorus]
क्या है किस्मत प्यार में
देखा ये अख़बार में
लिखा सितारों में लड़की होगी साथ में
मेरा दिल है दीवाना, मिल जाए नगीना
मेरे दिल ने अरमान किया है
दिन ये सुहाना है, खोना या पाना है
किस्मत क्या ख़ूब लिखा तूने, है

[verse 1]
ढूँढूँगा मैं, कहीं तो मिलेगी वो
मैं घर से निकला हूँ पाने को
मिलेगी मुझे दिलरुबा
मैं किस्मत को लेके चला

[chorus]
क्या है किस्मत प्यार में
देखा ये अख़बार में
लिखा सितारों में लड़की होगी साथ में
मेरा दिल है दीवाना, मिल जाए नगीना
मेरे दिल ने अरमान किया है
दिन ये सुहाना है, खोना या पाना है
किस्मत क्या ख़ूब लिखा तूने, है
[verse 2]
रब जाने लड़की वो कैसी हो
ऐ दिल मेरे, ऐसी न वैसी हो
ये साँसों में कौन सज गया
ये धड़कन का तार बज गया, है

[chorus]
क्या है किस्मत प्यार में
देखा ये अख़बार में
लिखा सितारों में लड़की होगी साथ में
मेरा दिल है दीवाना, मिल जाए नगीना
मेरे दिल ने अरमान किया है
दिन ये सुहाना है, खोना या पाना है
किस्मत क्या ख़ूब लिखा तूने, है

[refrain]
ये दिल को मेरे क्या हुआ
ख़यालों में ये खो गया

[chorus]
क्या है किस्मत प्यार में
देखा ये अख़बार में
लिखा सितारों में लड़की होगी साथ में
मेरा दिल है दीवाना, मिल जाए नगीना
मेरे दिल ने अरमान किया है
दिन ये सुहाना है, खोना या पाना है
किस्मत क्या ख़ूब लिखा तूने, है
दिन ये सुहाना है, खोना या पाना है
किस्मत क्या ख़ूब लिखा तूने, है


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...