
lirik lagu sonu nigam - kahani meri
[sonu nigam “kahani meri” के बोल]
[intro]
आ~आ, आ~आ~आ~आ
आ~आ~आ~आ~आ
आ~आ~आ, आ~आ
[chorus]
कहानी मेरी कहाँ जा रही है
मुझे ना ख़बर, ना है ग़िला
बेबसी मेरी, मेरी तिश्नगी, हाय
मेरी जुस्तुजू का है सिला
[bridge]
दिल में हलचल जाने ना क्यों इस पल हो रही है
बेचैनी से क्यों ये मेरे लफ़्ज़ इन्हीं पन्नों पे चुप क्यों हो गए
[chorus]
कहानी मेरी कहाँ जा रही है
मुझे ना ख़बर, ना है ग़िला
बेबसी मेरी, मेरी तिश्नगी, हाय
आ~आ~आ~आ, ता~ना~ना~ना
[verse]
गुमसुम लगे रात ये क्यों
ख़ुद में ही मैं खो गया हूँ क्यों
गुमसुम लगे रात ये क्यों
ख़ुद में ही मैं खो गया हूँ क्यों
लिख रहा हूँ [?] पे मेरी सारी बातें
[refrain]
तेरे लिए छोड़ा है मैंने ये सारा जहाँ
अपनी ये पीरहा अब मुझसे सहिजा ना
छोड़ के सब गिले~शिकवे अब तू आ जा मेरी गली
[chorus]
कहानी मेरी कहाँ जा रही है
मुझे ना ख़बर, ना है ग़िला
बेबसी मेरी, मेरी तिश्नगी, हाय
आ~आ~आ~आ~आ, रे
आ~आ~आ, आ~आ~आ~आ~आ, रे
[bridge]
कहानी मेरी (कहानी मेरी) कहाँ जा रही है (कहाँ जा रही है)
मुझे ना ख़बर, ना है ग़िला
बेबसी मेरी (बेबसी मेरी), मेरी तिश्नगी, हाय (मेरी तिश्नगी, हाय)
मेरी जुस्तुजू का है सिला
[outro]
दिल में हलचल जाने ना क्यों इस पल हो रही है
बेचैनी से क्यों ये मेरे लफ़्ज़ इन्हीं पन्नों पे चुप क्यों है
दिल में हलचल जाने ना क्यों इस पल हो रही है
बंजारे से भटके मेरे लफ़्ज़ पता तेरी तलक कब पहुँचेंगे
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu sabunari - keyx2
- lirik lagu timain - notch
- lirik lagu between friends - jackie
- lirik lagu rich will - alive
- lirik lagu jonnata doll e os garotos solventes - baby
- lirik lagu aztech - bank
- lirik lagu fontos - porond
- lirik lagu foley d. - bez tebya
- lirik lagu lvbel c5 - erkek mi kız mı*
- lirik lagu noel gallagher - sad song (live at the royal albert hall)