
lirik lagu sonu nigam - hum na jaane
[chorus]
हम ना जाने प्यार हमको हो गया कैसे
दिल्लगी में इस क़दर दिल खो गया कैसे?
कि अब रात~दिन तड़पते हैं हम
तुम्हें याद करके, ओ जानम
[verse 1]
जब~जब तुम्हें देखें सनम
हो जाए दिल बेताब सा
इन आँखों में चुपके से तुम
रख देती हो एक ख़्वाब सा
यादें तुम्हारी हर घड़ी दिल को जलाती हैं
तन्हाइयाँ अक्सर हमें तड़पा के जाती हैं
तुमसे होकर जुदा अब जिए कैसे हम?
[chorus]
हम ना जाने प्यार हमको हो गया कैसे
दिल्लगी में इस क़दर दिल खो गया कैसे?
कि अब रात~दिन तड़पते हैं हम
तुम्हें याद करके, ओ जानम
[verse 3]
इस प्यार में हम आजकल
डूबे रहे शाम~ओ~सहर
दिल की लगी क्या कर गई?
हमको नहीं कुछ भी ख़बर
ना होश है अपना हमें, ना दिल पे है क़ाबू
ना जाने हम पे कर दिया है तुमने क्या जादू
दिल ये पागल हुआ आज अपनी क़सम
[chorus]
हम ना जाने प्यार हमको हो गया कैसे
दिल्लगी में इस क़दर दिल खो गया कैसे?
कि अब रात~दिन तड़पते हैं हम
तुम्हें याद करके, ओ जानम
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu similar kind - home
- lirik lagu black gryph0n & baasik - voices
- lirik lagu modus (svk) - zrkadlo rokov
- lirik lagu nicola piovani & giorgia - near you
- lirik lagu anonymous artists - ordinary day (art. jflamingo)
- lirik lagu britton buchanan - better
- lirik lagu лера яскевич (lera yaskevich) - 25
- lirik lagu edson & hudson - lembrança
- lirik lagu bingolo - bebida espiritosa
- lirik lagu ange ortiz & ignacio samuel - estrellas