lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu sonu nigam - ek pal ke liye (reprise)

Loading...

एक पल के लिए ही सही
घड़ियाँ हमको मिली मख़मली प्यार की
इस एक पल तो जी लें ज़रा
लम्हें ये फिर मिले ना मिले
खो जाने दे सभी दूरियाँ~फ़ासले
आ दिल मिला ले और पास आ

फिर क्या हो क्या ख़बर, देखा है किसने कल
आ रात रोक लें, फिर हो ना जाए सहर
फिर क्या हो क्या ख़बर, देखा है किसने कल
आ रात रोक लें, फिर हो ना जाए सहर

[instrumental~break]

चाँद पहलू में आ के सिमट रहा है, रात मुलायम होने लगी
आज शायद हवा में ज़रा सा नशा है या है किसी की जादूगरी
कैसा सितम है, पागल ये मन है
मर जाने को बोल रहा

फिर क्या हो क्या ख़बर, देखा है किसने कल
आ रात रोक लें, फिर हो ना जाए सहर
फिर क्या हो क्या ख़बर, देखा है किसने कल
आ रात रोक लें, फिर हो ना जाए सहर

[instrumental~break]
see sonu nigam live
get tickets as low as $106
तेरी साँसों की शबनमी ख़ुशबू को अपनी साँसों से पल भर छू लें ज़रा
इक बार तो सुरमई तेरी इन आँखों में डूब के जी लें जान~ए~वफ़ा
सबकुछ भुला दो, फिर से पुकारो, इन होंठों से नाम मेरा

फिर क्या हो क्या ख़बर, देखा है किसने कल
आ रात रोक लें, फिर हो ना जाए सहर
फिर क्या हो क्या ख़बर, देखा है किसने कल
आ रात रोक लें, फिर हो ना जाए सहर

[instrumental~break]

एक पल के लिए ही सही
घड़ियाँ हमको मिली मख़मली प्यार की
इस एक पल तो जी लें ज़रा
लम्हें ये फिर मिले ना मिले
खो जाने दे सभी दूरियाँ~फ़ासले
आ दिल मिला ले और पास आ

फिर क्या हो क्या ख़बर, देखा है किसने कल
आ रात रोक लें, फिर हो ना जाए सहर
फिर क्या हो क्या ख़बर, देखा है किसने कल
आ रात रोक लें, फिर हो ना जाए सहर


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...