lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu sonu nigam - dekho na (from "fanaa")

Loading...

[verse 1]
यह साजिश हैं बूंदों की
कोई ख्वाहिश हैं चुप चुप सी
यह साजिश हैं बूंदों की
कोई ख्वाहिश हैं चुप चुप सी

[chorus]
देखो न देखो न
देखो न देखो न
हवा कुछ हौले हौले
जुबां से क्या कुछ बोले
क्यों दूरि हैं अब दरमयान
देखो न देखो न
देखो न देखो न

[verse 2]
फिर न हवायें होगी
इतनी बेशरम
फिर न डेग मग डेग
मैग होंगे यह कदम
हां सावन यह सीधा
नहीं खुफ़िआ बड़ा
कुछ तोह बरास्ते
हुए कह रहा

[chorus]
समझो न समझो न
समझो न समझो न
हवा कुछ हौले हौले
जुबां से क्या कुछ बोले
क्यों दूरि हैं अब दरमयान
देखो न देखो न
देखो न देखो न
[verse 3]
जुगनू जैसे चाहत
देखो जले मुझे
मीठी सी मुश्किल
हैं कोई क्या करे
हम्म होठों की अर्ज़ी
ऐसे ठुकराओ न
साँसों की मर्ज़ी
को झूठलाऊँ न

[chorus]
छू लो न छू लो न
छू लो न छू लो
हवा कुछ हौले हौले
जुबां से क्या कुछ बोले
न दूरि हैं अब दरमयान
देखो न देखो न
देखो न हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म देखो


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...